21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बाप-बेटी को बंधक बना 15 लाख की डकैती, सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर में बाप-बेटी को बंधक बनाकर डकैतों ने 15 लाख रुपये और गहने लूट कर फरार हो गये. डकैतों ने दोनों के हाथ-पैर को एक ही रस्सी से बांध कर गमछा और गंजी से मुंह भी बांध दिया था.

मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना से महज 200 मीटर दूर रेलवे अस्पताल के सामने सीबीआई में उप सलाहकार (बीमा सेक्शन) रहे उमाशंकर सिंह के घर डकैती हुई है. बुधवार की देर रात करीब दो बजे किचन की खिड़की और ग्रिल को उखाड़कर डकैत घर में घुसे. फिर उमाशंकर सिंह और उनकी पुत्री अनिता कुमारी को एक कमरे में बंधक बना कर 15 लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान डकैतों ने दोनों के हाथ-पैर को एक ही रस्सी से बांध कर गमछा और गंजी से मुंह भी बांध दिया था. डकैतों ने चार अलमारी, आधा दर्जन सूटकेस व ट्रंक को खंगाला. इस दौरान दो गोदरेज से डेढ़ लाख कैश निकाल ली.

डकैतों की संख्या करीब दस थी

बदमाशों ने बेटी के हाथ से अंगूठी व पैर से पायल भी खुलवा लिया. सुबह करीब चार बजे एक ट्रैक्टर की आवाज सुनते ही सभी बदमाश खिड़की के रास्ते भाग निकले. सभी पैदल ही थे. डकैतों की संख्या करीब दस थी. एक के पास कट्टा था. बाकी के पास लोहे का रॉड और धारदार हथियार थे. तीन डकैत पिता-पुत्री की निगरानी कर रहे थे. इसके अलावा एक घर के आगे वाले बरामदा और दूसरा पीछे वाले हिस्से की निगरानी कर रहा था. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है. नगर डीएसपी के नेतृत्व में छानबीन की जा रही है. जल्द बदमाशों को पकड़ा जायेगा.

डकैतों ने कहा- पड़ोसी ने बताया था घर में है 11 करोड़

मूल रूप से कांटी थाना क्षेत्र के असनगर निवासी उमा शंकर सिंह ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें 10 अज्ञात को आरोपित किया है. उन्होंने पुलिस को मौखिक तौर पर अपनी दाई और पड़ोस के घर में दाई का काम करने वाली महिला और उसके बेटे पर शक जताया है. साथ ही कहा है कि डकैत बार-बार कह रहे थे कि तुम्हारे पड़ोसी ने बताया है कि घर में 11 करोड़ है. जल्दी दो,नहीं तो हत्या कर देंगे.

Also Read: वैशाली के ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसे छह अपराधी, पिस्टल दिखा दो करोड़ के आभूषण लूटकर हुए फरार
डेढ़ घंटे बाद पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस

डकैतों के भागने के बाद जब किसी भी व्यक्ति का आवाज नहीं मिला तो उमाशंकर सिंह ने दीवार व ग्रिल के सहारे हाथ-पैर की रस्सी को खोला. सुबह चार बजकर सात मिनट पर ब्रह्मपुरा थाना के लैंडलाइन पर सूचना दी. करीब साढ़े पांच बजे ब्रह्मपुरा थाने की गश्ती गाड़ी पहुंची. फिर छह बजे एक पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. दोपहर में थानेदार अनिल कुमार गुप्ता पहुंचकर छानबीन की.

ये संपत्ति समेट ले गये डकैत

  • 1.50 – लाख नकद रुपये

  • 07 – सेट सोने का कान का गहना

  • 40 – ग्राम का झुमका

  • 30 – ग्राम का तीन सोने की अंगूठी

  • 30 – ग्राम चांदी की अंगूठी

  • 350 – ग्राम का पांच सेट पायल

  • 30- ग्राम का सोने का एक लॉकेट

  • 16 – पीस चांदी का सिक्का

  • 07- सेट चांदी का ग्लास

  • 06 – महंगी घड़ी

  • 06 – अंगूठी हाथ से खुलवाया

  • 01- पैर से पायल खुलवाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें