मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चल रही नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा 20 अप्रैल को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह करेंगे. उनके साथ बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद के शिक्षा सलाहकार प्रो एनके अग्रवाल भी रहेंगे. सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित सीनेट हाल में सुबह 10.30 बजे से समीक्षा बैठक होनी है. इसमें सभी अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही संबद्ध व बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों को भी बुलाया गया है.
उच्च शिक्षा विभाग व राजभवन की ओर से सभी कॉलेजों के नैक मूल्यांकन के लिए करीब तीन महीने से कवायद चल रही है. अब तक राज्य स्तर पर कई बार बैठक व कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है. इस बार कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के आग्रह पर अपर मुख्य सचिव व शिक्षा सलाहकार ने विश्वविद्यालय मुख्यालय आने की सहमति दे दी है. बिहार विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी निदेशक प्रो कल्याण कुमार झा ने सभी अंगीभूत, संबद्ध व बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेज कर समीक्षा बैठक में शामिल होने को कहा है. प्रो झा ने बताया कि सभी प्राचार्यों को नैक मूल्यांकन को लेकर चल रही तैयारी की वर्तमान स्थिति से संबंधित रिपोर्ट साथ लाना है. सुबह 10.30 बजे से समीक्षा बैठक होनी है, जिसके लिए प्राचार्यों को सुबह 10 बजे तक सीनेट हाल में उपस्थित हो जाना है.
Also Read: बिहार में शराब तस्करों का हौसला सातवें आसमान पर, तस्करी की सूचना देने वाले को मारी गोली, जानें पूरी बात
बीआरएबीयू सहित राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के 136 कॉलेजों में अब तक नैक का मूल्यांकन नहीं हुआ है. इसमें बिहार विश्वविद्यालय के सबसे अधिक 16 अंगीभूत कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में पहले फेज का मूल्यांकन कराना है, जिसके लिए फरवरी में पटना राज्य स्तरीय नैक कार्यशाला आयोजित की गयी थी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई सीएन कॉलेज साहेबगंज मुजफ्फरपुर, जेबीएसडी कॉलेज बकुची मुजफ्फरपुर, जीवछ कॉलेज मोतीपुर मुजफ्फरपुर, आरसी कॉलेज सकरा मुजफ्फरपुर, आरपीएस कॉलेज चकियाज, राजकीय डिग्री महाविद्यालय पश्चिम चंपारण, डॉ एसकेएस विमेंस कॉलेज मोतिहारी, जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन, राजकीय डिग्री कॉलेज पकड़ी दयाल पूर्वी चंपारण, जेएस कॉलेज चंदौली सीतामढ़ी, आरएसएस महिला कॉलेज सीतामढ़ी, एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी, श्री राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी, डीसी कॉलेज हाजीपुर व गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज शिवहर में पहली बार नैक मूल्यांकन कराना है.
विश्वविद्यालय के 26 अंगीभूत कॉलेजों में दूसरे चरण का मूल्यांकन होना है, जबकि 16 कॉलेजों में पहले चरण का. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी चल रही है. वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित बजट में विश्वविद्यालय प्रशासन ने नैक मूल्यांकन की तैयारियों पर 11 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है. हालांकि यह राशि किस अनुपात में कॉलेजों को दी जायेगी, इसको लेकर निर्णय नहीं हो सका है. पिछले साल दिसंबर में सीनेट से बजट स्वीकृत कराकर सरकार को भेजा गया है.