19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर बनने के लिए आज चार हजार युवा बहायेंगे पसीना, ट्रेड्समैन श्रेणी में 500 युवा पास

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में रविवार से अग्निवीर ट्रेड्समैन की बहाली प्रक्रिया शुरू है. सोमवार को दूसरे दिन गया, रोहतास और कैमूर के करीब चार हजार युवा चक्कर मैदान के ट्रैक पर अपना पसीना बहायेंगे.

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर की बहाली प्रक्रिया शुरू है. आज यानि सोमवार को दूसरे दिन गया, रोहतास और कैमूर के करीब चार हजार युवा चक्कर मैदान के ट्रैक पर अपना पसीना बहायेंगे. अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क/एसकेटी और जीडी श्रेणी की बहाली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी में बहाली प्रक्रिया रविवार को हुयी. मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान पहले दिन अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा व शेखपुरा के करीब 3100 युवा चक्कर मैदान पहुंचे. जहां रफ हाइट और एडमिट कार्ड जांच के बाद 2150 युवकों को चक्कर मैदान में प्रवेश कराया गया. जहां 200 का बैच बनाकर ट्रैक पर शरीरिक दक्षता की जांच प्रक्रिया की गयी. इसमें 500 युवा ड्क्यूमेंटेशन के लिए चयनित किये गये. डक्यूमेंटेशन जांच प्रक्रिया के दौरान सैन्य अधिकारियों ने 17 युवकों को फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा गया. उसकी तत्काल उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया.

अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए आज जुटेंगे चार हजार युवा

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में रविवार से अग्निवीर ट्रेड्समैन की बहाली प्रक्रिया शुरू है. सोमवार को दूसरे दिन गया, रोहतास और कैमूर के करीब चार हजार युवा चक्कर मैदान के ट्रैक पर अपना पसीना बहायेंगे. वहीं 17 नवंबर से मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए जोश के साथ हिस्सा ले रहे है. युवाओं का कहना है कि हम लोग अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे.

Also Read: पटना छात्र संघ चुनाव में जाप के उम्मीदवार वोटरों के कदमों पर गिरकर मांग रहे वोट, यहां देखें तस्वीरें
अग्निवीर बहाली में आये युवकों से मोबाइल छिनतई करते दो धराये

अग्निवीर बहाली में जहानाबाद से आये युवकों से चक्कर मैदान रोड में मोबाइल छिनतई करते हुए युवकों ने दो बदमाशों को दबोच लिया और पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने युवक को कब्जे में ले लिया. फिलहाल दोनों से थाने पर पूछताछ की जा रही है. दोनों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें