26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में बारिश को लेकर बिहार में अलर्ट, बांध की 24 घंटे होगी निगरानी, प्रशासन मुस्तैद

15 जून के बाद संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम प्रणव कुमार ने कार्यपालक अभियंता को तटबंध का निरीक्षण कर तीन दिनों के अंदर अंचल अधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा है.

मुजफ्फरपुर: 15 जून के बाद संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम प्रणव कुमार ने कार्यपालक अभियंता को तटबंध का निरीक्षण कर तीन दिनों के अंदर अंचल अधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा है. समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने साफ तौर पर कहा कि तटबंध की सुरक्षा में किसी सुरक्षा तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. प्रतिदिन सुबह 8 बजे वर्षा माप की रिपोर्ट देने को कहा गया है. अपर समाहर्ता अजय कुमार ने पीपीटी के माध्यम से उपस्थित सदस्यों के सामने आपदा के तैयारी की रूपरेखा रखी.

15 जून से काम करेगा कंट्रोल रूम

संकटग्रस्त इलाके की पहचान करें साथ ही धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर सूचीबद्ध करने की बात कही गयी. बताया गया कि कंट्रोल रूम 15 जून से लगातार काम करता रहेगा. नाव का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस तथा उसके एकरारनामा के संबंध में अपडेट करने का निर्देश दिया गया. 20 जून तक नावों का पंजीकरण करा लेने के साथ शरण स्थल पर शौचालय, पेयजल, बैनर, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कैंप इंचार्ज को भी चिह्नित कर ले. इसके अलावा अगलगी, वज्रपात समय से रिपोर्ट भेजने का निर्देश सीओं दिया गया. बैठक में एडीएम राजस्व संजीव कुमार, एडीएम आपदा, प्रशिक्षु आइएस सुश्री सारा अशरफ, डीटीओ, आपदा प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: चमकी बुखार: पीड़ितों की संख्या पहुंची 39, एक और बच्चे में एइएस की पुष्टि, रखें इन बातों का ध्यान…
नेपाल में बारिश के बाद अलर्ट मोड में प्रशासन

नेपाल में हुई झमाझम बारिश के मद्देनजर नदियों के तटबंध की निगरानी के आदेश दिये हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने निचले इलाके में रहने वाले सभी लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थलों पर जाने को कहा है. माना जा रहा कि नदी का पानी तेजी से बढ़ेगा.ऐसे में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. तटबंधों पर अभियंताओं को तैनात करते हुए, उन्हें 24 घंटे निगरानी करने का आदेश दिया गया है. जिले में मुख्य रूप से बागमती, बूढ़ी गंडक , गंडक व लखनदेई नदी नेपाल के बारिश से प्रभावित होती है. वाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़ने पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर चली जाती है. 20 जून तक बिहार में मानसून के चले आने की संभावना है. इसके बाद बारिश का दौर शुरु होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें