मुजफ्फरपुर : विस चुनाव की तैयारी के लिए रविवार को एनडीए गठबंधन के सभी दल के जिलाध्यक्ष की बैठक हुई. जिसमें सभी विस के प्रत्याशी भी शामिल हुए. उनसे क्षेत्र का फीडबैक लिया गया. गायघाट विस के जदयू प्रत्याशी महेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि गठबंधन दल से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.
जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि जो असहयोग करते हैं, उनकी सूची बनाइये. पार्टी कार्रवाई करेगी. सकरा विस में भी कुछ समस्या सामने आई, जिसे मिल जुलकर समाधान करने की बात कही गयी. प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने कहा कि जो एनडीए गठबंधन के दल हैं, वे एक दूसरे की मदद नहीं करते हैं, तो चिह्नित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. यह जिम्मेवारी सभी दलों के जिलाध्यक्ष की है कि वह एनडीए उम्मीदवार को जिताने के लिए सहयोग करने को कहे.
एनडीए के जिला संयोजक रंजन कुमार ने कहा कि एनडीए चट्टानी एकता के साथ चुनाव लड़ रही है. बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए गठबंधन के सभी दल भाजपा, जदयू, हम व वीआइपी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये हैं.
एक दूसरे को सहयोग करें, जीत हासिल करनी है. बैठक में महामंत्री धर्मेन्द्र साहू, सचिन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, हम जिलाध्यक्ष शरीफुल हक, वीआइपी अध्यक्ष वीरेंद्र सहनी, जदयू महानगर अध्यक्ष अंबरिश सिन्हा, नगर विस प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा, गायघाट प्रत्याशी महेश्वर यादव, औराई प्रत्याशी रामसूरत राय, मीनापुर प्रत्याशी मनोज कुमार, बोचहां प्रत्याशी मुसाफिर पासवान, सकरा प्रत्याशी अशोक चौधरी, कुढनी प्रत्याशी केदार गुप्ता, कांटी प्रत्याशी मो जमाल के प्रतिनिधि मो नौशाद आलम, पारू प्रत्याशी अशोक सिंह के प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, साहेबगंज प्रत्याशी राजू सिंह के प्रतिनिधि बज्रेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार शैलू, सतीश श्रीवास्तव, भाजपा प्रवक्ता प्रभात कुमार, सिद्धार्थ कुमार, जदयू प्रवक्ता कुमारेश्वर आदि मौजूद थे
Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 को लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण समेत सात जिला की सीमाएं होंगी सील
Also Read: Bihar Chunav 2020 : मोतीहारी, रक्सौल समेत 12 विस के तीन लाख नये युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य
Posted By : Sumit Kumar Verma