मुजफ्फरपुर: साइबर फ्रॉड गिरोह ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं लेकिन लोगों को अपने चंगुल में फंसाने का उन्होंने एक नया और घिनौना रास्ता खोज निकाला है. बताया जा रहा है कि हाल ही में मुजफ्फरपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी के नाम पर छात्रा के इंस्टाग्राम पर लोन लेने का मैसेज साइबर फ्रॉड ने भेजा. इनकार करने पर छात्रा का मोबाइल हैक करके उसके फोटो के साथ अश्लील मैसेज लिखकर सभी रिश्तेदार व परिचितों को भेज दिया गया. इससे छात्रा मानसिक रूप से परेशान है. पीड़िता बैरिया बस स्टैंड के समीप की रहने वाली है. घटना के बाबत उसने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि बीते 22 जून को उनके मोबाइल के इंस्टाग्राम पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लाेन का मैसेज आया. जिसको वह देख ही रही थी कि अचानक उसके अकाउंट में 4500 रुपये क्रेडिट कर दिया गया. जब उसने फाइनेंस कंपनी के नंबर पर लोन नहीं लेने की बात कही तो बंद कराने के नाम पर 9100 रुपये का डिमांड किया गया . उसने कहा कि लोन 4500 रुपये है तो 9100 रुपये क्यों दूं तो उधर से गंदी- गंदी बातें कही गयी. इसके बाद उसको कहा कि 7100 रुपये जमा करें. पीड़िता ने वह रुपये जमा कर दिए.
Also Read: ATM Fraud: मुजफ्फरपुर में सक्रिय है एटीएम फ्रॉड गिरोह, मदद के नाम पर बदल लेते हैं एटीएम कार्ड, रहें सावधान
इसके बाद दुबारा से उसके मोबाइल पर बीते 26 जून को लोन का ऑप्शन भेजा गया. जब वह मना कर दी तो उसके फोटो के साथ अश्लील मैसेज भेजा. उसके सगे संबंधी और समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगा. इसके बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी. फ्रॉड के द्वारा लगातार मैसेज और कॉल करके परेशान किया जा रहा है, इस वजह से वह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.