11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी इन अस्पतालों में रोगियों को देखते थे डॉक्टर, आज गाय व भैंस के बन गए खटाल, भूसा स्टोर के लिए होता है खंडहर भवन का उपयोग

औराई प्रखंड की 26 पंचायतों के 28 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र व चार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति है. उनकी दशा देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को यहां पर इलाज की कितनी सुविधा मिलती होगी. अधिकतर पंचायतों के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गाय व भैंस के तबेलों में तब्दील हो चुके हैं तो कहीं मवेशियों के भूसा रखने के काम में आते हैं. जिस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में करीब 20 वर्ष पूर्व चिकित्सक बैठ कर ग्रामीणों का इलाज करते थे.

फिरोज अख्तर,औराई : प्रखंड की 26 पंचायतों के 28 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र व चार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति है. उनकी दशा देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को यहां पर इलाज की कितनी सुविधा मिलती होगी. अधिकतर पंचायतों के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गाय व भैंस के तबेलों में तब्दील हो चुके हैं तो कहीं मवेशियों के भूसा रखने के काम में आते हैं. जिस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में करीब 20 वर्ष पूर्व चिकित्सक बैठ कर ग्रामीणों का इलाज करते थे.

वर्तमान में वहां गाय व भैंस को बांधा जा रहा है. वहीं प्रखंड के बीमार लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता दीनबंधु क्रांतिकारी बताते हैं कि किसी राजनेता ने यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम नहीं किया. कल्याणपुर गांव के समाजसेवी विनोद कुमार यादव ने कहा कि गांव के अस्पताल को चालू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कई बार प्रार्थना की गयी मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.

बागमती संघर्ष मोर्चा के संयोजक आफ़ताब आलम ने बताया कि बागमती परियोजना से विस्थापित बभनगावा पश्चिमी, मधुबन प्रताप, बड़ा खुर्द, बड़ा बुजुर्ग, महुआरा समेतत दर्जन भर गांव के विस्थापित परिवार इलाज की सरकारी व्यवस्था नहीं मिलने के कारण झोला छाप डॉक्टरों के शिकार हो रहे हैं.

Also Read: कोरोना से जंग में 1 करोड़ से अधिक बिहारवासियों ने लगवाया टीका, विशेष विमान से मंगाए जा रहे वैक्सीन के खेप

प्रखंड की बदहाल व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ई. अखिलेश यादव, छात्र नेता आकाश यादव, दिलीप चौधरी, पप्पू मिश्रा, गुरु पासवान समेत दर्जनों लोगों ने वर्तमान समय में बंद पड़े सभी अस्पतालों को चालू करने की मांग स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से की है.

जो अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र खटाल बन चुके हैं उनमें अमनौर, बलिया बसंतपुर, भादो रसलपुर, भरथुआ, भैरव स्थान, भवानीपुर, विस्था, चहुंटा, डकरामा, धरहरवा, घघरी, जनाढ़, जोंकि, कल्याणपुर, मधुबन बेसी, मधुबन प्रताप, महेश स्थान, महेश्वारा, मटिहानी, परमजीवर, राजखंड, रामपुर संभूता, रतवारा पूर्वी, सहीलाबली, शहिला जीवर और शाही मीनापुर शामिल हैं.

चार उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तैनात हैं, वहीं पंचायत स्तरीय अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्रों को विभाग द्वारा आदेश मिलने पर सुचारू करने की प्रक्रिया की जायेगी.

डॉ. राजेश कुमार, सीएचसी प्रभारी

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें