12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार में उफनायीं नदियां, कमला खतरे के निशान के पार, दरभंगा व सीतामढ़ी में अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ा

उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. कई नदियों का पानी लगातार बढ़ रहा है तो कुछ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बगहा के ठकराहा में गंडक के कटाव का डर सताने लगा है. जब भी गंडक बराज से पानी नदी में छोड़ा जाता है तो निचले इलाकों में कटाव की गति बढ़ जाती है.

मुजफ्फरपुर: नेपाल में हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. कई नदियों का पानी लगातार बढ़ रहा है तो कुछ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बगहा के ठकराहा में गंडक के कटाव का डर सताने लगा है. जब भी गंडक बराज से पानी नदी में छोड़ा जाता है तो निचले इलाकों में कटाव की गति बढ़ जाती है. बगहा शहर के शास्त्रीनगर के पास गंडक नदी का दबाव बना हुआ है.

कमला नदी खतरे के निशान के पार

मधुबनी के झंझारपुर में भारी बारिश के बाद कमला नदी खतरे के निशान को पार कर गयी है. कमला रेल पुल के समीप बने मीटर गेज पर जल स्तर 50.10 पर पहुंच गया. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा कि जलस्तर घट रहा है.

Also Read: मुजफ्फरपुर: बैंक लोन बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी, जारी होगा बॉडी वारंट, भेजा जायेगा नोटिस
कई नदियों का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे

सीतामढ़ी जिले में बागमती, अधवारा व झीम नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार को सुंदरपुर में अधवारा के जलस्तर में पिछले दो दिनों से वृद्धि जारी है. वहीं ढेंग, सोनाखान व कटौझा में बागमती नदी के जलस्तर में गिरावट हो रही है. डुब्बाघाट व चंदौली में बागमती नदी, सोनबरसा में झीम नदी, पुपरी में अधवारा नदी व गोआवाडी में लालबेकिया नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है. हालांकि सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है.

लगातार बढ़ रहा है दरभंगा से गुजरने वाली नदियों जलस्तर

उधर, दरभंगा जिले से गुजरने वाली अधिकांश नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कुशेश्वरस्थान में कोसी व कमला नदी का पानी फिर बढ़ने लगा है. इस कारण इटहर पंचायत के चौकिया व लक्षमिनिया गांव का प्रखंड से सड़क संपर्क भंग हो गया है. तारडीह में कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. गुरुवार की दोपहर 12 बजे नदी का जलस्तर 50.05 सेमी रहा. नगर व हनुमाननगर में बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बिरौल में जीवछ नदी में जलस्तर में हल्की वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें