13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लीचीगाछी के बीच शराब छुपाने के लिए तस्करों ने बनाया 8 फुट गहरा तहखाना, पुलिस ने जब्त की 105 कार्टन शराब

शराब छिपाने के लिए धंधेबाजों ने जमीन में आठ फुट लंबा व चौड़ा गड्ढा खोदा था. फिर, इसमें प्लाई का बॉक्स रख कर तहखाना बनाया था. पिछले एक माह से माफिया इस तहखाने में शराब की खेप छिपा कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था. यह खुलासा तहखाने से 105 कार्टन विदेशी शराब पकड़े जाने के बाद हुआ है.

बिहार: मुजफ्फरपुर के अहियापुर के छींट भगवतीपुर में लीचीगाछी में शराब की खेप छिपाने के लिए धंधेबाजों ने जमीन में आठ फुट लंबा व चौड़ा गड्ढा खोदा था. फिर, इसमें प्लाई का बॉक्स रख कर तहखाना बनाया था. पिछले एक माह से माफिया इस तहखाने में शराब की खेप छिपा कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था. यह खुलासा तहखाने से 105 कार्टन विदेशी शराब पकड़े जाने के बाद हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम ने मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की है. इसमें पता चला है कि पूर्व में भी इस तहखाने में दो बार स्टॉक कर चुका था. लेकिन तीसरी बार जब शुक्रवार की सुबह जब उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की, तो उसके होश उड़ गये.

105 कार्टून विदेशी शराब रखी थी छुपा कर

आठ फुट गड्ढे खोद कर बनाये गये तहखाने से 105 कार्टून विदेशी शराब छुपा कर रखी गयी थी. इस मामले में इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के बयान पर शनिवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में पांच शराब धंधेबाजों रवि कुमार, दिनेश साह, रंजीत सहनी, दीना सहनी और शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. उत्पाद विभाग की टीम उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.

Also Read: मुजफ्फरपुर मौसम अपडेट: चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, इस दिन से है राहत मिलने के आसार
907 लीटर है विदेशी शराब

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग टीम को सूचना मिली थी कि अहियापुर के छींट भगवतीपुर स्थित लीचीगाछी में जमीन के नीचे गड्ढा बनाकर शराब का स्टॉक किया गया है. तहखाना आठ फुट चौड़ा और आठ फुट गहरा था. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कुमार अभिनव और दारोगा सोनी महिवाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची. वहां पर नदी किनारे लीचीगाछी थी. वहां पता नहीं चल पा रहा था. बीच गाछी में मिट्टी हार्ड नहीं थी. इसे देख कर टीम को संदेह हुआ तो मिट्टी हटाया गया. मिट्टी के अंदर एक प्लाई रखी थी. प्लाई हटायी गयी, तो अंदर से 105 कार्टन शराब बरामद हुई. यह 907 लीटर विदेशी शराब है. जब्त शराब महंगे ब्रांड की थी. उत्पाद इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी ने बताया कि शराब की खेप मंगवाने वाले धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें