19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक बहाली: पहली से 5वीं तक सीधी नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार, जानें सीटों की संख्या

नयी नियमावली के तहत पहली से 5वीं में सामान्य विषयों के लिए अनारक्षित महिला कैटेगरी में सबसे अधिक 853 पद आवंटित किये गये हैं. वहीं सामान्य यानी अनारक्षित कैटेगरी में 852 पद आवंटित हुआ है. उर्दू शिक्षकों के लिए भी अनारक्षित महिला कैटेगरी में सबसे अधिक 85 पद व सामान्य कैटेगरी में 83 सीटें हैं.

मुजफ्फरपुर: कक्षा पहली से 5वीं के लिए होने वाली अध्यापकों की सीधी नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है. नयी नियमावली के तहत पहली से 5वीं में सामान्य विषयों के लिए अनारक्षित महिला कैटेगरी में सबसे अधिक 853 पद आवंटित किये गये हैं. वहीं सामान्य यानी अनारक्षित कैटेगरी में 852 पद आवंटित हुआ है. उर्दू शिक्षकों के लिए भी अनारक्षित महिला कैटेगरी में सबसे अधिक 85 पद व सामान्य यानी अनारक्षित कैटेगरी में 83 सीटें हैं. जिला शिक्षा विभाग की ओर से आदर्श आरक्षण रोस्टर तैयार कर इसे जिला स्थापना समिति के पास भेजा गया है. अब इसकी जांच और अनुमोदन की प्रक्रिया होगी. बता दें कि जिले में नयी नियमावली से पहली से 5वीं कक्षाओं के लिए होने वाली सीधी नियुक्ति के लिए कुल 4,683 पद हैं. इसमें सामान्य शिक्षकों के लिए 4,261 व उर्दू शिक्षकों के लिए 422 पद का आवंटन किया गया है.

आरक्षण रोस्टर

पहली से 5वीं के सामान्य शिक्षकों के लिए

अनारक्षित – 852

अनारक्षित (महिला ) – 853

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 213

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) – 213

पिछड़ा वर्ग – 255

पिछड़ा वर्ग महिला – 256

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 383

अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला – 384

अनुसूचित जाति – 340

अनुसूचित जाति महिला – 341

अनुसूचित जनजाति – 21

अनुसूचित जनजाति महिला – 22

पिछड़े वर्ग की महिला – 128

स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित – 85

Also Read: भारतीय रेलवे: आज चलेगी दानापुर से कोटा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें डिटेल्स…
दिव्यांगता के लिए आरक्षित पद

दृष्टि दिव्यांगता – 43

मूकबधिर दिव्यांगता – 43

अस्थि दिव्यांगता – 42

मनोविकार दिव्यांगता – 42

पहली से 5वीं के लिए उर्दू शिक्षकों के लिए आवंटित पद

अनारक्षित – 83

अनारक्षित (महिला ) – 85

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 21

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) – 21

पिछड़ा वर्ग -25

पिछड़ा वर्ग महिला – 26

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 38

अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला – 38

अनुसूचित जाति – 33

अनुसूचित जाति महिला – 34

अनुसूचित जनजाति – 2

अनुसूचित जनजाति महिला – 3

पिछड़े वर्ग की महिला – 13

स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित – 8

दिव्यांगता के लिए आरक्षित पद

दृष्टि दिव्यांगता – 5

मूकबधिर दिव्यांगता -4

अस्थि दिव्यांगता – 4

मनोविकार दिव्यांगता – 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें