16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: बिहार से दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनें 10 दिन रहेंगी प्रभावित, जानें किस रूट पर की गयी रद्द

Bihar Train News: बिहार के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड से होकर दिल्ली, मुंबई जाने वाली तमाम ट्रेनें 30 मई से प्रभावित रहेंगी. कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया तो कइ के रूट बदले गये. जानिये क्या है वजह...

Bihar Train News: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से सैर सपाटा का प्लान बनाकर बैठे परिवारों का रेलवे ने झटका दिया है. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड से होकर दिल्ली, मुंबई जाने वाली तमाम ट्रेनें 30 मई से प्रभावित होने वाली है. सत्याग्रह एक्सप्रेस को 31 मई से 8 जून तक रहेगी.

11 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

विभागीय अधिकारियों की माने तो पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इससे मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली 11 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई है. इन ट्रेनों का परिचालन तय विभिन्न तिथियों को रद्द रहेगी.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

इसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 31 मई से 08 जून तक रक्सौल से खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, एक से 09 जून तक आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार -रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 01, 04, 06 एवं 08 जून को अमृतसर से खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 30 मई व 02, 04, 06 जून को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

Also Read: गया में पेट्रोल पंप फूंकने वाले केके टाइगर गिरोह के सरगना सहित तीन पकड़ाये, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

08 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, नौ जून को आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को 30 मई से 09 जून तक तथा 14009 को 31 मई से 07 जून तक, 15656 कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को 05 से 08 जून तक एवं 09451 गांधीधाम स्पेशल 27 मई से 03 जून तक रद्द किया गया.

ये किया गया बदलाव

8 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस बरौनी से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी. वही 31 मई को आनंद विहाऱ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर परिचालन होगा. इधर ट्रेन कैंसिल होने से सफर करने वाले व टिकट कटाने वाले यात्रियों को अब टिकट वापसी व दूसरे तिथि को कंफर्म टिकट को लेकर परेशानी शुरू हो गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें