Bihar election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले विकासशील इंसाफ पार्टी के मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है. सहनी के पार्टी के दिग्गज नेता राजेश रमैया ने इस्तीफा दे दिया है. रमैया सहनी के एनडीए में जाने से नाराज बताए जा रहे थे.
वीआइपी के एनडीए में शामिल होते एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राम रमैया ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि एनडीए के साथ विचारधारा का मिलान नहीं होता है. इसी कारण इस्तीफा दे रहा हूं.
इधर, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष विजेंद्र सहनी ने बताया कि राजेश राम रमैया मात्र दो माह पहले पार्टी से जुड़े थे. उन्होंने लिखित इस्तीफा नहीं भेजा है.
सहनी ने लगाया राजद पर आरोप- वहीं मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी ने हमें लोकसभा चुनाव में भी धोखा था. राष्ट्रीय स्तर की पार्टी कांग्रेस को सीट देने की बात पहले हुई थी, लेकिन उनके साथ भी 58 सीट के साथ ब्लैकमेल किया जा रहा था. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता के दबाव पर 70 सीट दिया गया. हमारे साथ 25 सीट एवं उपमुख्यमंत्री का वादा करके अंधेरे में रखकर अंतिम समय में पीठ में छुरा घोंपने का काम किया.
Posted By : Avinish Kumar mishra