19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में छुट्टी पर आये बीएमपी जवान की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर हाईवे जाम किया

पटना से छुट्टी पर अपने घर गए बीएमपी जवान विपेन्द्र कुमार सिंह की पीट-पीटकर शनिवार को हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए शव को हाइवे पर रख जाम कर दिया.

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र की लसकरीपुर पंचायत के छपरा धर्मपुर यदु में शनिवार को सुबह बीएमपी जवान विपेन्द्र कुमार सिंह (50) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पुलिस को बार-बार फोन किये जाने के बाद भी नहीं पहुंची, जिससे परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने छपरा काली मंदिर के नजदीक शव रखकर फोरलेन जाम कर दिया. इस कारण दोनों तरफ गाड़ियों के लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. डीएसपी के आश्वासन पर करीब पौने दो घंटा बाद लोग शांत हुए और जाम खत्म हुआ.

आक्रोशितों ने टायर जला ट्रैफिक किया जाम

स्थानीय लोगों ने बताया कि विपेंद्र कुमार सिंह सुबह में अपने दरवाजे पर टहल रहे थे. इसी दौरान पड़ोस के ही एक परिवार के सभी सदस्यों ने रॉड, लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े. विपेंद्र कुमार सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार पिता को शहर के निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने फोरलेन पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया.

बदमाशों के पकड़े जाने के की जिद्द पर अड़े रहे ग्रामीण

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ दारोगा शंकर सिंह यादव, उमाकांत सिंह, राजा सिंह, रजनीकांत सहित बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत नहीं हुए. लोग बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही जाम हटाने पर अड़े रहे. सूचना पर डीएसपी पश्चिमी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने इसके बाद दारोगा राजा सिंह ने नामजद रानी देवी और विभा देवी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक अन्य नामजद बालेश्वर सिंह गाछी स्थित बथान पर छुपा हुआ है. सूचना पर पुलिस की दो टीम बनाकर बालेश्वर सिंह को घेर लिया गया और ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर उसके बथान पर ले आयी.

बथान पर भूसा के ढेर से देसी पिस्टल, मादक पदार्थ व जेवरात बरामद

बालेश्वर सिंह को बथान पर लाने के बाद लोगों ने बथान और भूसा में खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान भूसा के ढेर से पॉलीथिन में लिपटा देसी पिस्टल, दाब, तीन पॉलीथिन में रखा मादक पदार्थ और छोटी तिजोरी बरामद की. पुलिस के सामने तिजोरी को तोड़ने पर भारी मात्रा में सोने के जेवरात और रुपये बरामद हुए. बालेश्वर सिंह सहित बरामद सामान को पुलिस थाने ले गयी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सभी जेवरात लूट के है, जिसे चोरी-छिपा कर बथान पर भूसा के ढेर में रखे हुए था.

पुलिस तत्पर होती तो मेरे पिता की हत्या नहीं होती : ऋषभ

मृतक के पुत्र ऋषभ ने बताया कि उसके पिता विपेन्द्र कुमार सिंह 1993 में बीएमपी 13 बटालियन के दरभंगा हेडक्वार्टर में हवलदार पद पर ज्वाइन किया था. वर्तमान में वे पटना में कार्यरत थे. पड़ोस के ही बालेश्वर सिंह और गोपाल सिंह के परिवार से विवाद चल रहा था. परिजन द्वारा सूचना मिलते ही वे कल कांटी पुलिस को बार-बार जानकारी देते रहे. परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर वे छुट्टी लेकर बीती रात 9 बजे घर पहुंचे. उसके बाद सुबह में उसके पिता को आरोपियों ने मिलकर लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जवान के भाई ने दिया पुलिस को आवेदन

पिता के शव को लेकर गाड़ी में बैठे इकलौते पुत्र ऋषभ कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था. इस कारण भाई अमित रंजन ने पुलिस को आवेदन दिया. कहा है कि उसके भाई विपेंद्र कुमार सिंह को पड़ोस के ही राकेश कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, गोपाल सिंह, बालेश्वर सिंह, रानी देवी, रानी देवी और विभा देवी ने रॉड, लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके बाद भी एक नामजद पिस्टल लेकर सभी की हत्या करने की धमकी देता रहा. अमित रंजन ने बताया कि उसके भाई बीएमपी में होने के कारण पड़ोस के ही बालेश्वर सिंह और गोपाल सिंह के बेटे को गलत काम करने से रोकते थे, जिस कारण सभी उसके भाई के दुश्मन बन गये थे. मृतक के भाई अमित रंजन ने थाना में आवेदन देकर राकेश कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, गोपाल सिंह, बालेश्वर सिंह, रानी देवी, रानी देवी और विभा देवी को नामजद किया है.

Also Read: Bihar News: बच्चों की लड़ाई में गई नेशनल फुटबॉलर की जान, गले पर मारा चाकू, मौके पर ही मौत

परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

घटना के बाद जवान के घर पर पत्नी, दो बेटियां और छोटे भाई की पत्नी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घर पर उनके परिजन को ढांढस बंधाने आने वाले भी रो पड़ते थे. आसपास के लोगों ने बताया कि विपेन्द्र कुमार सिंह का किसी से विवाद नहीं था. वे मिलनसार व्यक्ति थे और दो-चार दिन की छुट्टी में घर आने पर सभी से मिल-जुल कर फिर ड्यूटी पर चले जाते थे.

सभी आरोपियों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी

डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद जाम स्थल पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी के आश्वासन के बाद लगभग 1.45 घंटा के बाद फोरलेन पर जाम हटा और आवागमन शुरू हो पाया. बताया कि घटना में शामिल तीन नामजद महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार को निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके नेतृत्व में टीम बनाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें