18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी उप चुनाव को लेकर तीन जगहों पर बॉर्डर सील, आचार संहिता उल्लंघन होने पर एप से कर सकते हैं शिकायत

आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सी-विजिल एप पर कोई भी नागरिक शिकायत कर सकते है. कुढ़नी विधान सभा उप चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान होना है. ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. खास कर सोशल मीडिया पर आयोग की ओर से सी-विजिल एप की जानकारी दी जा रही है.

कुढ़नी में सोमवार को होने वाले वोटिंग को लेकर पोलिंग पार्टी सिकंदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम से रविवार को इवीएम, वीवीपैट व मतदान सामग्री और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ रवाना हो गयी. इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग की. डीएम ने सभी चुनाव कर्मियों को कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराये. सुबह में समय से मतदान शुरू कराये. किसी प्रकार की दिक्कत होने पर फौरन उसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे. चुनाव कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें. पूरी रात क्षेत्र में मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ पेट्रोलिंग करते रहेंगे. बूथ पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. तीन जगह जिले के बॉर्डर को सील किया गया है, जहां लगातार वाहनों की जांच जारी रहेगी.

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: एसएसपी

एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि इवीएम व अन्य सामग्री के साथ अपने चिह्नित मतदान केंद्र पर पहुंचे. रास्ते में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कठोर कार्रवाई होगी. डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि यह चुनाव भी बोचहां उप चुनाव के तरह ही बिना पीसीसीपी के हो रहा है. चुनाव कर्मी सीधे इवीएम व अन्य सामग्री के साथ अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. मौके पर सामान्य प्रेक्षक डाॅ शालीन, प्रशिक्षु आइएएस सुश्री सारा असरफ, एसडीएम अजय कुमार, संजीव कुमार, खगेश चंद्र झा, सत्यप्रिय कुमार सहित अन्य कोषांग के पदाधिकारी मौजूद थे.

मैदान में 13 अभ्यर्थी, 39 सेक्टर में बांटे गये बूथ

कुढ़नी उप चुनाव में 13 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है. मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होना है. विस क्षेत्र में कुल 320 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी बूथों पर पैरा मिलिट्री की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 64 बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 320 बूथ को 39 सेक्टर में बांटते हुए 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

आरडीएस कॉलेज में होगी मतगणना

पोल्ड इवीएम को रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बने वज्रगह में रखा जायेगा. इवीएम जमा करने को लेकर यहां 20 काउंटर बनाये गये है, ताकि मतदान कर्मियों को परेशानी ना हो. अधिकांश वाहन रामदयालु गुमटी होकर आयेंगे, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर आरडीएस कॉलेज की ओर से रामदयालु गुमटी की ओर वाहन नहीं जायेंगे. ये वाहन कच्ची पक्की होकर निकलेंगे. इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी को विशेष निर्देश दिया गया है.

ये 13 उम्मीदवार मैदान में

  1. केदार प्रसाद गुप्ता – भाजपा

  2. मनोज कुमार सिंह – जदयू

  3. उपेंद्र सहनी – राजपा

  4. कालीकांत झा – एसयूसीआइ (सी)

  5. निलाभ कुमार – वीआइपी

  6. मो गुलाम मुर्तुजा – एआइएमआइएम

  7. संजय ठाकुर – आदर्श मिथिला पार्टी

  8. सुखदेव प्रसाद – जन जनवादी पार्टी

  9. आलोक कुमार सिंह – निर्दलीय

  10. दिनेश कुमार राय – निर्दलीय

  11. विनोद कुमार राय – निर्दलीय

  12. शेखर सहनी – निर्दलीय

  13. संजय कुमार – निर्दलीय

प्रेक्षक व उनका मोबाइल नंबर

  • सामान्य प्रेक्षक डॉ शालीन : 9934252760

  • पुलिस प्रेक्षक डॉ बी नवीन कुमार : 9631650645

  • व्यय प्रेक्षक सुहास गनपतराव दबड़े : 8541850897

वोट के लिए मान्य दस्तावेज

  • अगर किसी नागरिक को चुनाव आयोग से वोटर स्लिप मिलती है तो यह तय हो जाता है कि उसका नाम वोटर लिस्ट में है. यह पर्ची, किसी भी मान्य आईडी (पहचान पत्र) के साथ मिलकर वोटर कार्ड का काम करती है.

मान्य आईडी

  1. मतदाता पहचान पत्र

  2. पासपोर्ट

  3. ड्राइविंग लाइसेंस

  4. सर्विस पहचान पत्र

  5. पासबुक (फोटो युक्त)

  6. पैन कार्ड

  7. स्मार्ट कार्ड

  8. मनरेगा जॉब कार्ड

  9. स्वास्थ्य बीमा

  10. पेंशन दस्तावेज (जिसमें फोटो लगा हो)

  11. सांसद विधायक और विधानपरिषद सदस्यों को जारी/सरकारी पहचान पत्र

  12. आधार कार्ड

इन वाहनों के परिचालन को अनुमति

  • मतदाताओं को बूथ पर वोट डालने के लिए ले जाने व लाने के लिए वाहन के अतिरिक्त कोई वाहन का उपयोग नहीं होगा. नियम के उल्लंघन पर वाहन जब्त कर कार्रवाई होगी.

  • अगर निजी वाहन मालिक के द्वारा अपने निजी कार्य के लिए व्यवहार किया जा रहा हो तथा निर्वाचन से कतई संबंधित न हो.

  • निजी वाहन के मालिक खुद व अपने परिवार के सदस्यों को वोट दिलाने के लिए ले जा सकते है, लेकिन गाड़ी मतदान केंद्र की 200 मीटर परिधि के बाहर तक.

  • आवश्यक सेवाओं में यथा अस्पताल वैन, एंबुलेंस, दूध (डेयरी) की गाड़ी, पानी का टैंकर, बिजली आपातकालीन सेवा, कर्तव्य पर पुलिस वाहन तथा निर्वाचन कर्तव्य पर लगे सरकारी सेवक की गाड़ी.

  • सार्वजनिक यातायात के लिए निर्धारित मार्ग, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, बस स्टैंड व अस्पताल आदि आने-जाने के लिए सार्वजनिक बस, टैक्सी, तीन पहिया स्कूटर, रिक्शा आदि.

  • बीमार अथवा असहाय व्यक्तियों द्वारा खुद के उपयोग के निजी वाहन.

  • कर्तव्य स्थल पर पहुंचने के लिए सरकारी कर्मियों के उपयोग के वाहन.

  • जिले के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाले मार्गों पर चेक पोस्ट स्थापित करते हुए सघन जांच रहेगी.

सी-विजिल एप पर कर सकते है शिकायत

आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सी-विजिल एप पर कोई भी नागरिक शिकायत कर सकते है. कुढ़नी विधान सभा उप चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान होना है. ऐसे में निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. खास कर सोशल मीडिया पर आयोग की ओर से सी-विजिल एप की जानकारी दी जा रही है. जिसमें बताया गया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर एप के जरिये शिकायत करने पर त्वरित कार्रवाई की बात कही गयी है. वहीं लोगों को शिकायत से पहले इस एप को डाउनलोड करना होगा. चुनाव को लेकर धमकी, डराना, वोट के लिये रुपये क वितरण, सांप्रदायिक भाषण, शस्त्र क प्रदर्शन, वोट के लिये मुफ्त वितरण, मतदाताओं के लिये निशुल्क परिवहन, संपति विरुपण शराब या अन्य नशीले पदार्थों का वितरण, फेक न्यूज पर लोग शिकायत कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें