20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: पिछले सत्र की परीक्षा में फेल छात्र भी देंगे तृतीय वर्ष का एग्जाम, जानें इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म

BRABU Exam: 26 दिसंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि इसमें स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके छात्र भी शामिल हो सकेंगे.

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय वर्ष परीक्षा 2022 में पिछले सत्र के फेल या अनुपस्थित छात्र भी शामिल हो सकेंगे. स्नातक सत्र 2019-22 की फाइनल यानी तृतीय वर्ष की परीक्षा को लेकर विवि की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. 26 दिसंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि इसमें स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष की परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके छात्र भी शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही फेल छात्रों को भी मौका दिया जायेगा. इसके अलावा जो छात्र तृतीय वर्ष परीक्षा 2021 में केवल जीएस में अनुत्तीर्ण हैं, वे केवल जीएस का ही फॉर्म भरेंगे. पांच से 12 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. वहीं 13 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म यूएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही परीक्षा शुल्क भी जमा कर देना है. इसके बाद 14 से 16 दिसंबर तक दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जायेगा.

सत्र 2020-23 की अगले साल होगी दो परीक्षा

विवि की ओर से सत्र नियमित करने के लिए तैयारी तेज कर दी गयी है. स्नातक सत्र 2020-2023 के दो सत्र की परीक्षाएं अगले साल लेकर फाइनल रिजल्ट सितंबर तक जारी किया जायेगा. अब तक केवल प्रथम वर्ष की परीक्षा हो सकी है. उसका रिजल्ट भी अभी बाकी है. विवि की ओर से कहा गया है कि अगले साल मार्च तक द्वितीय वर्ष और जुलाई तक तृतीय वर्ष की पीक्षा शुरू कर दी जायेगी. सितंबर 2023 तक स्नातक तृतीय वर्ष परीक्षा का परिणाम जारी करने की योजना तैयार की गयी है.

सेकेंड इयर के पेंडिंग व प्रमोटेड छात्रों को देनी होगी अंडरटेकिंग

स्नातक सत्र 2019-22 के सेकेंड ईयर की परीक्षा में प्रमोटेड छात्र-छात्राओं के साथ ही जिनका रिजल्ट किसी कारण से पेंडिंग है, वे अंडरटेकिंग के साथ थर्ड ईयर का परीक्षा फॉर्म भरेंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि रिजल्ट सुधार के लिए छात्रों को अपने कॉलेज में ही आवेदन देना है. वहां से समेकित आवेदन मिलने पर परीक्षा विभाग रिजल्ट सुधार करके वापस कॉलेज को भेज देगा. छात्रों की ओर से यह अंडरटेकिंग ली जायेगी कि सेकेंड ईयर का रिजल्ट क्लियर होने के बाद थर्ड ईयर का रिजल्ट जारी किया जायेगा. यदि सेकेंड ईयर में परीक्षार्थी फेल हो जाते हैं, तो उन्हें दोबारा सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें