बिहार: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए प्रस्तावित केंद्र बदले जा सकते हैं. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों से चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. मानक पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, आरएन कॉलेज हाजीपुर को जिला प्रशासन वैशाली ने उपचुनाव के लिए अधिग्रहित कर लिया है. इस कारण अब अन्य जिलों से भी इस तरह की जानकारी मांगी गयी है.
स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 15 मई से होगी. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसी सप्ताह एडमिट कार्ड भी कॉलेजों को भेज दिया जायेगा. विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी में 46 केंद्र निर्धारित किये हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि आरएन कॉलेज हाजीपुर का अधिग्रहण जिला प्रशासन ने उपचुनाव के लिए कर लिया है, जिसके चलते वहां से केंद्र हटाया जायेगा. एक-दो दिन में आरएन कॉलेज हाजीपुर के स्थान पर नया परीक्षा केंद्र निर्धारित कर लेंगे. अन्य जिलों में स्थित कॉलेजों से भी जानकारी मांगी गयी है, ताकि परीक्षा में किसी तरह की बाधा नहीं आये.
Also Read: बिहार: सारण में मंदिर से अष्टधातू की तीन मूर्तियों की हुई चोरी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा से पहले सभी केंद्रों पर मूलभूत संसाधनों का भी सत्यापन किया जा रहा है. कॉलेजों से फर्नीचर, टॉयलेट, पेयजल सुविधा और बाउंड्री की रिपोर्ट फोटो के साथ मांगी गयी है. परीक्षा से पहले यह सुनिश्चित कर लेना है कि जिन कॉलेजों पर केंद्र बनाया जा रहा है, वहां पर्याप्त सुविधा होने पर ही अंतिम रूप से केंद्र बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में दो-तीन कॉलेजों को रिजर्व रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर केंद्र परिवर्तित किया जा सके. स्नातक की परीक्षा अपने निर्धारित समय से ही शुरू होगी.