25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बढ़ रहे हैं तीन तलाक के मामले, मुजफ्फरपुर में शौहर ने व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

बिहार से तीन तलाक के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. एक माह के अंदर मुजफ्फरपुर जिले में तीन तलाक का दूसरा मामला सामने आया है, जबकि पिछले सप्ताह मुंगेर से भी तीन तलाक का एक मामला सामने आ चुका है.

पटना. देशभर में तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कानून बना दिया गया है. इसका एक समय पर खूब राजनीतिक और सामाजिक विरोध भी किया गया. सरकार ने इस पर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी. इसके बाद यह कानून पूरे देश में लागू हो गया, लेकिन तीन तलाक कानून के प्रतिबंध के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार से तीन तलाक के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. एक माह के अंदर मुजफ्फरपुर जिले में तीन तलाक का दूसरा मामला सामने आया है, जबकि पिछले सप्ताह मुंगेर से भी तीन तलाक का एक मामला सामने आ चुका है. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां बुधवार को तीन तलाक का एक मामला सामने आया है.

2019 में सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र में हुआ था निकाह

जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के बाद मायके पहुंची विवाहिता को उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया है. पीड़िता ने पहले फोन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया और फिर व्हाट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज कर उसे अपनी जिंदगी से आजाद कर देने का मैसेज भेजने का आरोप अपने शौहर पर लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता औराई थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बतायी. पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार वालों ने 2019 में सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र का निवासी से उसकी निकाह करायी थी. उसे एक बच्चे हैं. सब कुछ ठीक-ठाक था. इसी दौरान मेरे पति का का किसी अन्य लड़की से अफेयर हो गया, जिसका लगातार विरोध किया गया.

बथनाहा थाने में मामला दर्ज करने की सलाह

मामले को लेकर विवाहिता के पिता द्वारा गांव में कई बार पंचायती भी करायी गयी. आपसी समझौते के बाद बार-बार मामले को शांत करवा दिया जाता रहा. लेकिन, मंगलवार की रात पीड़िता से पहले फोन पर बकझक की गयी. फिर गाली-गलौज कर पहले व्हाट्सएप पर रिकॉर्डिंग भेज कर तलाक दे दिया गया. इधर, इस मामले में थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि पीड़िता की ससुराल बथनाहा थाना क्षेत्र में है. बथनाहा थाने में ही मामला दर्ज किया जायेगा.अगर बथनाहा थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया, तो फिर यहां मामला दर्ज होगा.

दहेज के लिए दिया पत्नी को तीन तलाक

करीब एक माह पहले भी जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया था. मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के सातपुरा मिल्की टोला की एक विवाहिता को उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया. उसके बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई. विवाहिता मुशर्रत प्रवीण की शादी दो साल पहले सातपुरा के मिल्की टोला निवासी शिक्षक मोहम्मद सलाम से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं दहेज के लिए उसने अपने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और उसके साथ बर्बरता से मारपीट कर घर से भगा दिया.

तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने पर अड़ा पति

पिछले दिनों मुंगेर जिले में तीन तलाक देकर दूसरी शादी की तैयारी कर रहे मो. इरशाद का मामला सामने आया था. आरोपित पति पर केस करने के अलावा पीड़िता के ससुर को हिरासत में भी लिया गया. बाद में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. आरोपित का पासपोर्ट भी जब्त किया जाएगा, ताकि वह देश छोड़कर बाहर ना जा सके. पीड़िता अभी मायके में रह रही है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित श्रीमतपुर पंचायत क्षेत्र का है. 1998 में श्रीमतपुर पंचायत की एक लड़की की शादी बनौदा गांव निवासी शईद के पुत्र मो. इरशाद के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी को प्रताड़ित करता रहा. पति सऊदी अरब में निजी कंपनी में काम करता था.

दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था आरोपी

वह पत्नी को घर चलाने के लिए भी बराबर पैसे नहीं भेजता था। जब मन होता था, तब कुछ पैसे भेज देता था. 2022 में महिला को तीन तलाक देने के बाद पति फिर से विदेश चला गया. कुछ दिन पहले मो. इरशाद गांव लौटा. इस बीच 16 जुलाई को गांव में ही वह दूसरी लड़की से शादी की तैयारी कर रहा था. इसकी सूचना मिलते ही महिला थाना पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया. एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस पहुंची. तब तक उसका पति फरार हो चुका था. महिला के ससुर को हिरासत में लिया गया.

पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी. एएसपी ने बताया कि 2019 में बने तीन तलाक कानून के तहत केस किया गया है. देश छोड़कर मो. इरशाद विदेश फिर से नहीं भाग जाए, इसके लिए उसका पासपोर्ट जब्त करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. महिला की 18 व 16 वर्ष की दो बेटियां व दो बेटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें