14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद बिहार में क्यों हुआ बवाल? पुलिस कर रही कैंप, जानिए क्या है मामला..

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए मुकाबले में जब भारत ने जीत दर्ज की तो बिहार में भी जमकर आतिशबाजी की गयी. मुजफ्फरपुर में पटाखे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. जानिए क्या है मामला..

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी हिंदुस्तान कर रहा है. अबतक के किसी भी मैच में भारतीय टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा. शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच को देखने के लिए हर जगह लोग टीवी स्क्रीन से चिपके मिले. शनिवार को अहमदाबाद के स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. पाकिस्तान की इस करारी हार और भारत की प्रचंड जीत पर बिहार में भी हर तरफ जश्न का माहौल दिखा. लोग जमकर आतिशबाजी करते दिखे. इधर भारतीय बल्लेबाजों ने जीत के लिए आखिरी रन बटोरा और उधर बिहार में लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर जश्न के लिए उतर गए. वहीं मुजफ्फरपुर में इस जश्न को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया. भारत की जीत के जश्न में आतिशबाजी के दौरान जिले के पुरानी गुदरी इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस की टीम उक्त क्षेत्र में कैंप कर रही है.

मुजफ्फरपुर में पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ बवाल..

विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत हुई तो मुजफ्फरपुर में भी इसे लेकर जश्न मनाया गया. जश्न में आतिशबाजी के दौरान पुरानी गुदरी इलाके में दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. अचानक माहौल गरम हो गया और दोनों तरफ से गाली- गलौज से शुरू हो गया. विवाद गहराता चला गया और गाली-गलौज से आगे यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. माहौल बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इससे मौके पर कुछ देर के अफरा -तफरी मच गयी. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली तो सूचना मिलते ही नगर और मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही माहौल शांत हो गया. वहीं यह मामला फिर से गरमा नहीं जाए, इसलिए पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है.

Also Read: PHOTOS: पटना में मेगा स्क्रीन पर भारत-पाकिस्तान मैच देखने उमड़े लोग, देखिए कैसे सड़कें दिखीं वीरान..
क्यों हुआ विवाद? अफवाह से दूर रहने की पुलिस कर रही अपील

स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार को वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद मोहल्ले के कुछ जश्न मनाने जुटे. ये युवक पटाखा फोड़ने लगे. इस दौरान पटाखा की चिंगारी पास के एक दुकान में जा गिरी. इस बात को लेकर दुकानदार से उन लड़कों का विवाद हो गया. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. लेकिन सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत करा दिया.एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दी. अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है. अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. बता दें कि पुलिस की ओर से बयान आया है कि इस पूरे प्रकरण को अलग रंग देने की कोशिश की जा रही थी जिसपर पुलिस की कड़ी नजर है. अफवाह पर लोगों को ध्यान नहीं देने की अपील की गयी है.

भारत-पाकिस्तान मैच का लोगों ने लिया आनंद

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी. शनिवार को हुए मुकाबले में भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. वहीं भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बिहार के हर जिले में लोगों के बीच उत्साह देखा गया. लोग मैच शुरू होने से पहले ही अपने-अपने कामों को निपटाने में लगे थे और निर्धारित समय पर टीवी स्क्रीन के सामने बैठे दिखे. राजधानी पटना में लोगों ने मेगा स्क्रीन पर मैच का आनंद लिया. पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन लगाया गया था. जिसपर शनिवार को भारत-पाक के वर्ल्ड कप मैच के लाइव प्रसारण देखने लगभग दस हजार की संख्या में लोग पहुंचे थे. वर्ल्ड कप के प्रसारण को लेकर लोग बेहद उत्साहित भी दिखे. बता दें कि इस मेगा स्क्रीन के साथ शहर में लगे वीएमडी पर हर वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण किया जाता है. वहीं भारत की जीत होते ही हर जगह आतिशबाजी करते भी लोगों को देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें