11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी महोत्सव : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट बंद

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा और मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा. बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मानवीय हित में इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. एक जुलाई से अगली सूचना तक बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा.

मुजफ्फरपुर : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा और मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा. बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मानवीय हित में इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. एक जुलाई से अगली सूचना तक बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा.

मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने बताया कि श्री गरीब नाथमंदिर न्यास समिति के वरीय सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में न्यास समिति की बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. पुजारी ने बताया कि भगवान का भोग, आरती पूजा पुजारियों के द्वारा नियम का पालन करते हुए पूर्ववत किया जाएगा. गरीब नाथ मंदिर के आसपास भी कई कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पाए गए हैं. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि न्यास समिति द्वारा लिए गये निर्णय के अनुपालन मे विधि-व्यवस्था की समस्या आने पर प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा.

मालूम हो कि बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 9117 हो गयी है. राज्य में अभी तक कोरोना से संक्रमित होनेवाले 6930 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होनेवाले लोगों में अभी तक 58 की मौत हो चुकी है. इधर, राज्य में एक लाख 98 हजार 385 लोगों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में 13 नये मरीज मिले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें