15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 6 अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ई रिक्शा चालक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने अहियापुर के सहबाजपुर के अमर स्थान के समीप ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी गयी है. गोली उसके दहिने हाथ में लगी है. इस घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

मुजफ्फरपुर. बिहार में अपराधियों का उत्पात लगातार जारी है. आए दिन किसी न किसी जिले से गोलीबारी, हत्या, लूटपाट की खबरें निकल कर सामने आती रहती है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से निकल कर सामने आ रहा है. अपराधियों ने अहियापुर के सहबाजपुर के अमर स्थान के समीप ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. गोली उसके दहिने हाथ में लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल ई-रिक्शा चालक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. वह खतरे से बाहर बताया गया है.

ई-रिक्शा चालक को लगी गोली

घायल ई-रिक्शा चालक भूषण कुमार झपहां डीह का रहने वाला है. सहबाजपुर में के अमरस्थान के पास किराये के मकान में रहता है. माता-पिता दिल्ली में रहते हैं. एसकेएमसीएच पुलिस चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार ने घायल युवक से पूछताछ की. घायल चालक ने पुलिस को बताया कि वह करीब शाम चार बजे डेरा पर ई-रिक्शा खड़ा कर बाइक से निकला था. कुछ दूरी पर कई युवक बाइक लगाकर पहले से खड़े थे. उसके वहां पहुंचते ही सभी ने उसे घेर लिया और उसपर गोली चला दी.

Also Read: पटना से अमृतसर के लिए उड़ी फ्लाइट में महिला की मौत, प्लेन की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
घटना की जांच में जुटी पुलिस

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. इसी बीच बदमाश भाग निकले. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना को लेकर ई रिक्शा चालक ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग की जा रही थी. इसी क्रम में मुझे रोक कर पूछताछ की गई. जिसके चलते एक गोली मुझे लग गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें