16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: फ्लिपकार्ट ऑफिस से 40 लाख लूट की बना रहे थे योजना, मुजफ्फरपुर के शातिर समेत चार गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी सेबेतिया व मोतिहारी के तीन प्रतिष्ठानों से लूट की बनायी गयी योजना भी विफल हुई है.

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी विश्वजीत कुमार ने रक्सौल में फ्लिपकार्ट ऑफिस से 40 लाख लूट की योजना बनायी थी. लेकिन घटना को अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल, तीन गोली, दो चाकू, दो बाइक व एक किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ है. पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी सेबेतिया व मोतिहारी के तीन प्रतिष्ठानों से लूट की बनायी गयी योजना भी विफल हुई है.

विश्वजीत रक्सौल स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में ही काम करता है. उसने ही पूरी घटना का खाका तैयार किया था. उसने अपराधियों के साथ मिल अपने ही कंपनी के ऑफिस से लूट की योजना बनायी थी. विश्वजीत ने अपराधियों को बताया था कि उसकी कंपनी का तीन-चार दिनों का सेल करीब 40 लाख रुपये होता है. इसके लिए नेपाल के भी कुछ अपराधियों को बुलाया था. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गयी.

छापेमारी कर चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

रक्सौल के प्रभारी डीएसपी सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. छापेमारी कर चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी में रक्सौल इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर,सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, टेक्नीकल सेल प्रभारी मनीष कुमार, सुगौली के ट्रेनी दारोगा विश्वजीत कुमार, रामगढवा थाना के जमादार प्रमुख कुमार व टेक्नीकल सेल के सिपाही मुन्ना कुमार शामिल थे.

अप्सरा ज्वेलर्स व रॉयल इनफील्ड शोरूम था टारगेट पर

अंतरजिला गिरोह के चार अपराधियों ने बेतिया व मोतिहारी शहर में भी डाका डालने की योजना बनायी थी. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि रक्सौल में फ्लिपकार्ट कार्यालय में लूट की घटना को अंजाम देने के साथ ही बेतिया मीना बाजार स्थित अप्सरा ज्वेलर्स व मोतिहारी शहर के हवाई अड‍्डा चौक के समीप रॉयल इनफील्ड कंपनी के शोरूम में भी डाका डालने की योजना थी.

अपराधी तीनों प्रतिष्ठानों की रेकी कर चुके थे

इसकी प्लानिंग पिछले एक महीने से बनायी जा रही थी. अपराधी तीनों प्रतिष्ठानों की रेकी कर चुके थे. इसी महीने मौका मिलते ही घटना को अंजाम देते. एसपी डा कुमार आशीष ने बताया कि गिरोह का सरगना विनय कुमार कुशवाहा उर्फ बिट्टु है. उसने तीनों प्रतिष्ठानों की रेकी की थी. एसपीने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को दस हजार कैश रिवार्ड दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें