13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर रेल एसपी की बड़ी पहल, स्टेशन पर भटकने वाले बच्चे अब पढ़ेंगे क-ख-ग, शुरू हुई मुफ्त पाठशाला

रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ. कुमार आशीष की पहल पर 15 अगस्त से रेल पाठशाला की शुरूआत की गई. इस पाठशाला में स्टेशन पर भटक रहे लावारिस बच्चों को दी जाएगी शिक्षा.

आजादी के 76 साल पूरे होने पर आज देश में हर तरफ 77 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. लोग अपने -अपने तरीके से आजादी के जश्न को मना रहा है. मुजफ्फरपुर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर रेल पुलिस द्वारा एक शानदार पहल की शुरुआत की गई. यहां मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्थित जीआरपी में रेल पाठशाला की आधारशिला रखी गई.

स्टेशन पर भटकने वाले बच्चे अब पढ़ेंगे क-ख-ग

दरअसल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चे भी पढ़ सकें. इसी सोच के साथ मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष की पहल पर 15 अगस्त से रेल पाठशाला की शुरूआत की गई है. इसे लेकर जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बच्चों की सूची तैयार की है. पाठशाला का प्रारूप भी तय कर लिया गया है. ऐसे में अब मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर मिलने वाले लावारिस और गरीब बच्चों को डॉ. कुमार आशीष की पहल की वजह से मुफ्त शिक्षा मिलेगी.

रेल पाठशाला में महिला पुलिस बनेंगी शिक्षक

बताया जाता है कि रेल पाठशाला में महिला सिपाही के अलावा जवान, पीटीसी, जमादार, दारोगा आदि भी बच्चों को पढ़ाया करेंगे. वहीं महिला जवान नियमित तौर पर बच्चों को पढ़ाएंगी. रोटेशन के तहत रेल पाठशाला में जवानों और पदाधिकारियों की बतौर शिक्षक पाठशाला में तैनाती की जाएगी.

रेल एसपी खुद भी पढ़ा रहे बच्चों को

इस रेल पाठशाला में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्वयं रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष जुटे हुए है. छोटे – छोटे बच्चों को वो क, ख , ग , घ के साथ A , B , C , D सीखा रहे हैं. सूची तैयार होने के बाद शुरू हुई इस पाठशाला में सभी बच्चों को किताब, कॉपी एवं बैग भी दिया गया है. रेल एसपी द्वारा उठाए गए इस कदम की हर तरफ तारीफ की जा रही है.

क्या बोले रेल एसपी

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि 15 अगस्त से रेल पाठशाला को विधिवत तौर से शुरू किया गया है. पाठशाला का प्रारूप भी तय कर लिया गया है. इससे स्टेशन और इसके आसपास लावारिस तौर पर घुमने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा मिलेगी. इससे उनका बचपन भी संवरेगा. सही मार्गदर्शन भी मिलने की संभावना प्रबल है. आगे इन बच्चों का स्कूल में भी एडमिशन कराया जाएगा यह बच्चे अपराध की दुनिया में न गुजरे अपराध न बढ़ सके शिक्षक के माध्यम से अलख जगाया जा रहा है.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर तेजस्वी यादव ने इन 16 बिंदुओं पर मांगी आजादी, बुरी तरह हुए ट्रोल

रेल एसपी ने जारी किया पोस्टर

वहीं इससे पहले रविवार को रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ. कुमार आशीष द्वारा रेल पाठशाला का एक पोस्टर भी जारी किया गया था. इस दौरान रेल एसपी ने कहा था कि यह एक प्रयास है. बच्चों के बेहतरी के लिए, सामाजिक दायित्वों की ओर उन्हाेंने समाज से अपील करते हुए कहा कि आइए इनके साथ आज और कल संवारें. एक अपराध मुक्त वातावरण के निर्माण में भागीदारी बनें.

Also Read: Independence Day 2023: सीएम नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस भाषण की दस बड़ी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें