रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकता व रक्सौल के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस बीच 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 06 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 07 जुलाई को रक्सौल से सुबह 07.00 बजे खुलकर मध्य रात्रि 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी.
वहीं सहरसा से अमृतसर के लिए भी 06 जुलाई को (एक ट्रिप) एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05577 सहरसा से चलेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई को (एक ट्रिप) अमृतसर से सहरसा आयेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
इसके अलावा अप एवं डाउन में मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा, जो गाड़ी संख्या 05211 बनकर 06 जुलाई को (एक ट्रिप) चलेगी. वापसी में यही स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई को (एक ट्रिप) अमृतसर से दरभंगा के लिए गाड़ी संख्या 05212 बनकर खुलेगी.
Also Read: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए लगेगा कैंप, कराया जाएगा सुरक्षित प्रसव
मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म तीन पर 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस के आने से पहले ही जनरल बोगी भर गयी. उसमें चढ़ने के लिए आपाधापी मच गयी. इस दौरान कई यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरते-गिरते बचे. हालांकि, जवानों ने यात्रियों को नियंत्रित किया. सोमवार को दोपहर करीब एक बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म तीन पर प्लेस की जा रही थी. ट्रेन प्लेटफॉर्म तक पहुंचती, इससे पहले यात्री उसमें चढ़ने लगे. इस दौरान कई यात्री गिरते-गिरते बचे. चोटें भी आयीं.