IRCTC News, Indian Railway Latest Update, Festival Special Train, Mithila and Bagh Express train time table : मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से कोलकाता व हावड़ा के लिए 20 अक्तूबर से ट्रेनें चलायी जायेंगी. लॉकडाउन के बाद पहली बार रेलवे ने हावड़ा व कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गयी है.
लंबे समय से आम लोगों के साथ उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रेलवे बोर्ड को पत्र लिख इसकी मांग की जा रही थी. रेलवे ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार से जिन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है, इसमें रक्सौल से मुजफ्फरपुर के रास्ते हावड़ा तक जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
हालांकि, रेलवे ने फिलहाल इन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बना कर कुछ दिनों तक चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, गाड़ी संख्या 03019/20 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल पहली बार 20 को हावड़ा एवं 22 को काठगोदाम स्टेशन से खुलेगी. इस ट्रेन को दो दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 03021/22 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल हावड़ा से 20 व रक्सौल से 21 अक्तूबर से चलना शुरू करेगी. साथ ही रेलवे ने जयनगर-सियालदह-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल (03185/86) ट्रेन को भी चलाने का निर्णय लिया गया है.
Posted By : Sumit Kumar Verma