13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में बरात से लौट रही कार डिवाइडर से जा टकरायी, एक की मौत दस जख्मी

बरात से लौट रही लक्जरी कार डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शनिवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे की है. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये.

बिहार: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के पास टर्निंग पर बरात से लौट रही लक्जरी कार डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शनिवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे की है. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार के अंदर घायल लोग खून से लथपथ पड़े थे. उनके बीच चीख-पुकार मची थी. इस बीच अहियापुर थाने की गश्ती पुलिस व डायल 112 की टीम पहुंची. घायलों को कार से निकाल कर इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गयी. वहां उनका इलाज जारी है.

वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के अली न्योरा निवासी मो. आरिफ (35) के रूप में की गयी है. वह राजमिस्त्री का काम करता था. वहीं, घायलों में उसके ग्रामीण मो. मोतीन, मो. गफ्फार, मो. आलम, मो. जफरूल, मो. वकील मो. साहिल, मो. अफजल, मो. नथुनी मिया, विक्रम कुमार और मो. कैसर शामिल हैं. कई घायलों के परिजन उनको बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गये हैं. मृतक व घायलों से मिलने के लिए शनिवार को मीनापुर विधायक मुन्ना यादव एसकेएमसीएच पहुंचे. उनके साथ जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता, मो. मो अखलाक अहमद, मो. अशरफ भी थे. उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

Also Read: बिहार: ट्रेन से करते हैं सफर तो रहें सावधान, सक्रिय है झपट्टा गैंग, मोबाइल छीन युवक को ट्रेन से दिया धक्का

जानकारी के अनुसार, मीनापुर के अली न्योरा से शुक्रवार को बरात नया गांव शिवदासपुर गयी थी. शनिवार को तड़के सुबह तीन बजे बरात लग्जरी कार से लौट रही थी. संगम घाट पुल पार करने के बाद एक बार गाड़ी अनियंत्रित हुई, लेकिन चालक ने उसे संभाल लिया. जैसे ही मेडिकल ओवरब्रिज के पास टर्निंग पर चालक गाड़ी मोड़ना चाहा , अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी. घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गाड़ी की स्पीड अधिक थी. हादसे में मरने वाले मो. आरिफ के भाई का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी तबस्सुम खातून बदहवास हो गयी है. मृतक को दो लड़की व एक लड़का था. अहियापुर थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि तड़के सुबह बरात से लौट रही कार के डिवाइडर से टकराने के बाद एक की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. उनका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें