20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा में विवाहिता की हत्या कर गंडक नदी में फेंका मिला शव, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Bihar News: बगहा में विवाहिता की हत्या कर गंडक नदी में शव फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना शामिल 16 आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बगहा के मझौलिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने नौतन क्षेत्र के बिशंभरपुर स्थित गंडक नदी से एक विवाहिता का शव सोमवार की रात में बरामद किया. शव की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी केशव लाल शाह की पत्नी सुजिता कुमारी के रूप में की गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतिका के सास व देयादीन को गिरफ्तार कर मंगलवार को बेतिया जेल भेज दिया. पुलिस घटना के बाद जांच शुरू कर दी है.

दहेज के लिए हत्या का आरोप

मृतिका के भाई मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा कुमार ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर अपनी बहन सुजिता कुमारी 20 वर्ष की हत्या दहेज के लिए कर परिजनों एवं संगे संबंधियों के द्वारा गंडक नदी में फेंक देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मेरी बहन की शादी 01 मार्च 2020 को हिंदू रीति रिवाज से केशवलाल के साथ संपन्न हुई. उसके बाद से ही पति, सास, ननद, बहनोई के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

बेटी के घर से लौट रहे वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत

बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बेटी के घर से लौट रहे एक वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गनौली वार्ड चार निवासी लल्लू प्रसाद (70) के रूप में की गई है. घटना सोमवार की रात की है. घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मंगलवार को परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक के पुत्र राजेश प्रसाद ने बताया कि उसके पिता लल्लू प्रसाद ब्लड प्रेशर के बीमारी से ग्रसित थे. वे अपनी बेटी के घर मेहसी गए थे. किसी ट्रेन से लौट रहे थे. आशंका है कि सिंगाछापर और बारीटोला के बीच ट्रेन से गिर गए. गिरने के बाद ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें