16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सहनी ने कुढ़नी में किया रोड शो, कहा- वीआईपी से किसी का कोई मुकाबला नहीं

मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी बाबा साहेब के बताए रास्ते पर आगे बढ़ रही है. बाबा साहेब ने हक और अधिकार के लिए लोगों से संघर्ष करने का आह्वान किया था, आज वीआईपी भी अपने सर्व समाज के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है

बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शनिवार को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी निलाभ कुमार के समर्थन में कुढ़नी के तुर्की, मोहनपुर चौक, निषाद टोला, मधुवन चौक सहित कई क्षेत्रों में रोड शो और जनसंपर्क किया.

बाबा साहेब का संविधान खतरे में है : सहनी

रोड शो प्रारंभ करने के पहले उन्होंने तुर्की में संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों के कारण बाबा साहेब का संविधान खतरे में है. आज संविधान के विपरीत काम किया जा रहा है. उन्होंने हालांकि यह चेतावनी भी दी जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें राजनीतिक तौर पर समाप्त किया जाएगा.

वीआईपी बाबा साहेब के बताए रास्ते पर आगे बढ़ रही : सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी बाबा साहेब के बताए रास्ते पर आगे बढ़ रही है. बाबा साहेब ने हक और अधिकार के लिए लोगों से संघर्ष करने का आह्वान किया था, आज वीआईपी भी अपने सर्व समाज के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने माना कि देश में ऐसी ताकते हावी हो गई है जिससे संविधान खतरे में पर गया है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि हम लोग जब तक जीवित हैं तब तक ऐसा नहीं होने देंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.

Also Read: Bihar : मुकेश सहनी के बिगड़े बोल, बोले- संजय जायसवाल की भाषा किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जैसी नहीं लगती

निलाभ कुमार से किसी को काई मुकाबला नहीं : सहनी

वीआईपी प्रमुख सहनी ने रोड शो के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन को लेकर कहा कि वीआईपी पार्टी के प्रति लोगों का अभूतपूर्व जन विश्वास है. उन्होंने कहा कि कुढनी उपचुनाव में वीआईपी के प्रत्याशी निलाभ कुमार से किसी को काई मुकाबला नहीं है. सवर्ण समाज का साथ निलाभ को मिल रहा है और लोग अब युवा प्रत्याशी की ओर देख बिहार का विकास चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें