प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो निजी गार्ड राहुल कुमार व निजामुद्दीन की हत्या में मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, रनंजय ओंकार, विक्कू शुक्ला, अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डालर व पूर्व पार्षद शेरू अहमद को नामजद आरोपित बनाया गया है. वहीं,चार अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन छह नामजद में से तीन की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि की है.रात साढ़े नौ बजे विक्कू शुक्ला और शेरू अहमद को जेल भेज दिया गया है. वही, अधिवक्ता का पुलिस हिरासत में इलाज जारी है. आशुतोष शाही की पत्नी दीपांदिता की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. नगर थानेदार श्रीराम सिंह केस के आइओ हैं. इधर, हत्याकांड में अन्य नामजद की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम छापेमारी कर रही है.
Also Read: मुजफ्फरपुरः आशुतोष शाही की हत्या के बाद अपराधियों ने तीनों गार्ड को बारी- बारी से मारी गोली, राइफल भी लूटे
प्रभारी सीजेएम सह एसीजेएम वन ज्योति कुमार कश्यप ने नगर थानेदार से इस मामले में शो कॉज किया गया है. कोर्ट का कहना था कि 22 जुलाई को ही प्राथमिकी दर्ज की गयी. फिर दोनों अभियुक्तों को सोमवार को क्यों प्रस्तुत किया गया. मंगलवार तक थानेदार को जवाब समर्पित करने का आदेश दिया गया है.
नगर थाने की पुलिस ने दोनों नामजद को कड़ी सुरक्षा के बीच में कोर्ट में प्रस्तुत किया है. कोर्ट परिसर में चप्पे- चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती की गयी थी. नगर डीएसपी राघव दयाल खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
मंटू शर्मा व गोविंद की गिरफ्तारी को लेकर विशेष पुलिस टीम पड़ोसी राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. बिहार एसटीएफ की टीम भी राज्य के कई जिलों में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.यह भी कहा जा रहा है कि नोएडा, लखनऊ और मुंबई भी अलग-अलग टीम मंटू को तलाश कर रही है.
शहर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत पांच लोगों को अपराधियों ने शुक्रवार की रात 9: 40 बजे गोलियों से भून दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा लकड़ीढ़ाही रोड में माड़वाड़ी हाइ स्कूल के समीप की है. घटना के समय आशुतोष शाही अपने तीन निजी गार्ड के साथ अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर के आवास पर पहुंचे थे. दो बाइक से पहुंचे हेलमेट पहने चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों के द्वारा 20 से 25 राउंड की गयी फायरिंग में आशुतोष शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, उनके निजी गार्ड उत्तर प्रदेश के मधुबन मऊ निवासी मो. निजामुद्दीन ने इलाज के दौरान बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
गोलीबारी में जख्मी अन्य तीन लोगों में अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर व आशुतोष शाही के और दो निजी गार्ड ओंकार नाथ सिंह और राहुल कुमार शामिल है. इसमें ओंकार नाथ सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी का मां जानकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते और गाली- गलौज करते हुए लकड़ीढ़ाही बांध की ओर से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, नगर डीएसपी राघव दयाल समेत शहर के सभी थानेदार व डीआइयू की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से 10 से अधिक खोखा बरामद किया गया है. नाइन एमएम पिस्टल का बताया जा रहा है. घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घायलों को कार में लादकर इलाज के लिए मां जानकी हॉस्पिटल भेजा गया.
आशुतोष शाही की हत्या करने के बाद अपराधी जब बाहर निकले तो उनको गार्ड ने घेरना चाहा तो बाहर खड़े दोनों अपराधियों ने पीछे से फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद भी गार्ड अपराधियों से हाथापाई करते रहें. इसके बाद दो गार्ड को बदमाशों ने सड़क पर घसीट कर गोली मार दिया. वहीं, एक गार्ड को कैंपस में खींच कर गोली मारी.