11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 8 साल बाद अब बालिका गृह से गायब हुई लड़कियों का पता खंगालेगी पुलिस, जानें दो लड़कियों का कहां चला था पता

बालिका गृह से गायब लड़कियों की फिर से खोज होगी. नगर थानेदार ओमप्रकाश ने आईओ को दूसरे प्रदेश जाकर जांच करने का निर्देश दिया है. इससे पहले उन्होंने केस फाइल की समीक्षा भी की है. बालिका गृह से गायब चार लड़कियों में से दो का सत्यापन होने की बात आईओ रवि कुमार गुप्ता ने इंस्पेक्टर को बतायी है. वहीं दो अन्य की खोजबीन करने की बात कहीं है.

बालिका गृह से गायब लड़कियों की फिर से खोज होगी. नगर थानेदार ओमप्रकाश ने आईओ को दूसरे प्रदेश जाकर जांच करने का निर्देश दिया है. इससे पहले उन्होंने केस फाइल की समीक्षा भी की है. बालिका गृह से गायब चार लड़कियों में से दो का सत्यापन होने की बात आईओ रवि कुमार गुप्ता ने इंस्पेक्टर को बतायी है. वहीं दो अन्य की खोजबीन करने की बात कहीं है.

जानकारी हो कि, बालिका गृहकांड के खुलासे में यह बात सामने आयी थी कि वर्ष 2013 में बालिका गृह से चार लड़कियां भाग गयी थी. इसे लेकर बालिका गृह की अधीक्षिका ने नगर थाने में सनहा दर्ज कराया था. तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर ने मामले में प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया था. पुलिस लाइन में तैनात जमादार योगेन्द्र महतो ने नगर थाने में धारा 363 आईपीसी में प्राथमिकी करायी थी.

नगर थानेदार ने बताया कि केस की समीक्षा की गयी है. आईओ को लड़कियों के पते का सत्यापन करने का निर्देश दे दिया गया है. जानकारी हो कि, जांच के दौरान पुलिस ने दो लड़कियों का सत्यापन किया था. वहीं दो अबतक लापता है.

Also Read:
तेल की कीमत पर बढोत्तरी का विरोध कांग्रेस ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर किया

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, चार में से एक लड़की अहियापुर थाना इलाके में मिली. इसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हो चुकी है. वह अपने ससुराल में परिवार के संग रहती है.

वहीं, दूसरी लड़की उत्तर प्रदेश के इटावा इलाके की मिली. यह लखनऊ स्थित एक महिला संस्थान में मिली. आईओ को दिल्ली जाने के लिए निर्देशित किया है. आईओ को आईजी से अनुमति लेनी होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें