13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में टेक्सटाइल क्लस्टर के रूप में उभरेगा मुजफ्फरपुर, यहां बनेंगे कपड़े के तरह-तरह के प्रोडक्ट

मुजफ्फरपुर बिहार में टेक्सटाइल क्लस्टर के रूप में उभरेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर में सभी तरह के कपड़े का प्रोडक्ट बनेगा और यहां से बाहर भेजे जायेंगे. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

मुजफ्फरपुर. उद्योग विभाग की ओर से सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में भवन में उद्योग मेला का आयोजन किया गया. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक व डीएम प्रणव कुमार ने 72 लाभुकों के बीच पीएमइजीपी व पीएमएफएमइ के तहत 9.41 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया. प्रधान सचिव ने कहा कि बियाडा में बना नया बैग क्लस्टर और बड़ा होगा. यहां और भी फैक्ट्री लगाने की योजना है, जिसकी बात चल रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर बिहार में टेक्सटाइल क्लस्टर के रूप में उभरेगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर में सभी तरह के कपड़े का प्रोडक्ट बनेगा और यहां से बाहर भेजे जायेंगे. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जीविका दीदी को और भी मजबूत करने की योजना बन रही है. उनके स्वरोजगार के लिए पूरा सपोर्ट मिलेगा. इस मौके पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, प्रशिक्षु आइएएस, एसबीआइ के जीएम सत्यव्रत महापात्रा, केनरा बैंक के एजीएम रवींद्र प्रसाद, एलडीएम बीके पांडेय, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

ये है पीएमइजीपी योजना

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है. इसे एमएसएमइ मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू किया गया है. इसमें बेरोजगार युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 से 50 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. इसमें उन्हें लागत का 5 से 10 प्रतिशत ही उन्हें देना होता है. 15 से 35 प्रतिशत तक सरकार की ओर से सब्सिडी मिलती है. शेष राशि बैंक टर्म लोन के रूप में देते हैं. सर्विस यूनिट के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट 20 लाख रुपये और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 50 लाख रुपये तक है. पीएमइजीपी ई-पोर्टल पर आवेदक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर पीएमइजीपी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें आवेदक अपने आवेदन का ऑनलाइन स्टेटस भी kviconline.gov.in/pmegp पर चेक कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में मरीजों को सरकारी से ज्यादा भा रहे प्राइवेट अस्पताल,40 हजार लोगों ने गोल्डेन कार्ड से कराया इलाज
आज पटना में शहर से इथेनॉल के बारे में रखेंगे डिमांड

पटना के पुराने सचिवालय सभागार में गुरुवार को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बजट पूर्व बैठक होगी. इसमें उद्योग संघों से जुड़े अलग-अलग प्रतिनिधि शामिल होंगे. इथेनॉल को लेकर मुजफ्फरपुर के प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे. इसमें फार्मा उद्योग, टेक्सटाइल, हैंडलूम, खाद प्रसंस्करण, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास, हस्तकरघा, रेशम सहित अलग-अगल सेक्टर को लेकर प्रतिनिधि अपनी डिमांड रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें