28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर: सूद के पैसे लौटने गई युवती के साथ जबरदस्ती, जानें पूरा मामला…

अहियापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की युवती ने शहर के एक जनप्रतिनिधि पर घर में बुला कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने इस बाबत महिला थाने की पुलिस के नाम से एक आवेदन भी लिखा है. इसमें बताया है कि शहर के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले जनप्रतिनिधि से उसने एक लाख रुपये कर्ज लिया था.

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 19 साल की युवती ने शहर के एक जनप्रतिनिधि पर घर में बुला कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने इस बाबत महिला थाने की पुलिस के नाम से एक आवेदन भी लिखा है. इसमें बताया है कि शहर के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले जनप्रतिनिधि से उसने एक लाख रुपये कर्ज लिया था. इसके सूद के रूप में प्रतिमाह तीन हजार रुपये देना होता है. पिछले माह तक उसने प्रतिमाह नगद या ऑनलाइन सूद का भुगतान किया है.

पैसे वापस करने के लिए रात को बुलाया 

रविवार को उनके द्वारा फोन कर कहा गया कि मुझे पैसे की जरूरत है, सूद का पैसा आकर दे जाओ. उसने कहा कि अभी रात का समय है, वह पैसे लेकर कैसे आयेगी. इस पर आरोपित ने कहा कि मुझे पैसे की आवश्यकता है, अभी आओ. इस कारण वह सूद का पैसा देने के लिए रात्रि आठ बजे आरोपित के नगर थाना क्षेत्र स्थित आवास के दूसरे माले पर स्थित ऑफिस में गयी. उन्होंने उससे सूद के पैसे ले लिये. जब वह वापस जाने लगी, तो दरवाजा बंद कर जबर्दस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. वह वहां से वापस आकर अपने घर पर सारी बात बतायी.

Also Read: मुजफ्फरपुर: संदिग्ध परिस्थिति में कंपाउंडर की मौत, गले पर मिला है रस्सी का निशान
घर आकर दी शिकायत नहीं करने की धमकी 

युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि जनप्रतिनिधि उसके घर पर आ गया. धमकी दी कि कहीं भी जाने से कोई फायदा नहीं है. कोई मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है. अगर कोर्ट कचहरी जाओगी, तो तुम्हारी ही बदनामी होगी. तुमने जो पैसे लिये हैं, वह हम माफ कर देंगे. रात ज्यादा होने के कारण वह थाने में शिकायत करने नहीं गयी.

पुलिस बोली पहले आवेदन, फिर मेडिकल जांच

पीड़िता ने महिला थाना की पुलिस पर भी यह आरोप लगाया है कि महिला थाने में जाकर घटना की शिकायत की, तो वहां कहा गया कि पहले आवेदन दीजिए, तब जांच की जायेगी. वहीं, थानेदार का कहना है कि एक युवती आयी थी. पुलिस जांच का नियम है कि पहले थाने में आकर आवेदन देगी. पुलिस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करेगी. साथ ही मेडिकल जांच होगी. वह आवेदन दिये बिना मेडिकल कराने की बात कह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें