15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पर्स छीन भाग रहे बदमाश को पोल से बांध कर पीटा, जलजमाव के कारण धराया

मुजफ्फरपुर में पर्स छीन कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पकड़ लिया. युवक को रस्सी से बांध कर पीटा गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दरभंगा रोड स्थित सहबाजपुर दुर्गा मंदिर के समीप झपट्टा मार गिरोह के एक शातिर की पोल से बांध कर लोगों ने पिटाई कर दी. घटना रविवार दोपहर की है. बदमाश के पकड़ाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उसको थाने लेकर जाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई.

बार-बार अपना नाम-पता बदल रहा

पुलिस की पूछताछ में बदमाश बार-बार अपना नाम-पता बदल रहा है. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना घर बड़ा जगन्नाथ बताया है. उसके साथी की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गश्ती में लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर कुछ देर के लिए हंगामा भी किया.

पर्स व मोबाइल छीन लिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहबाजपुर मोहल्ले के एक दंपती बाइक से पुरानी दरभंगा रोड की तरफ जा रहे थे. इसी बीच दुर्गा स्थान के समीप बाइक सवार दो बदमाश ने झपट्टा मार कर महिला का पर्स व मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद दंपति शोर मचाने लगे. दुर्गा मंदिर के समीप बारिश का पानी सड़क पर जमा होने के कारण बदमाश ने अपनी बाइक धीरे की. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया.

कई छिनतई की वारदात

वहीं, उसका साथी बाइक लेकर भागने में सफल रहा. पूछताछ के दौरान पकड़ाये शातिर ने सहबाजपुर व पुरानी दरभंगा रोड में कई छिनतई की वारदात को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है.

Also Read: राजीव नगर में तोड़े जा रहे 70 घर, तैनात करनी पड़ी 2000 पुलिस फोर्स, जानें क्या और क्यों है पूरा विवाद
पीड़िता की शिकायत पर आगे की कार्रवाई

थानेदार विजय सिंह ने बताया, स्थानीय लोगों ने पर्स झपट्टा मारने के आरोप में एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है. उसका अभी सत्यापन किया जा रहा है. उससे उसके सहयोगी का भी पता लगाया जा रहा है. पीड़िता की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें