12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर: एमआईटी के 14 छात्र हॉस्टल से निष्कासित, ब्लैक डॉट के साथ 25 से 50 हजार तक लगा जुर्माना, जानें कारण

एमआइटी में एमटेक के छात्र की पिटाई के मामले में दोषी छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. अनुशासन समिति की अनुशंसा के बाद चिह्नित 14 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित करते हुए ब्लैक डॉट दिया गया है. इसके साथ ही सभी को छात्रवृत्ति से वंचित कर 25 से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया है.

मुजफ्फरपुर: एमआइटी में एमटेक के छात्र की पिटाई के मामले में दोषी छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. अनुशासन समिति की अनुशंसा के बाद चिह्नित 14 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित करते हुए ब्लैक डॉट दिया गया है. इसके साथ ही सभी को छात्रवृत्ति से वंचित कर 25 से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा मास्टर माइंड के रूप में चिह्नित एक छात्र को कॉलेज से निष्कासित करने का प्रस्ताव दिया गया है. इस पर एक-दो दिन में अंतिम निर्णय हो जायेगा. सर्टिफिकेट पर ब्लैक डॉट होने से छात्रों को कहीं भी नौकरी के लिए जाने पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

अनुशासन समिति ने 24 छात्रों को किया था चिह्नित

एमआइटी कैंपस में ही गत 14 फरवरी को बीटेक के छात्रों ने एमटेक के एक छात्र के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की थी. पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत की, तो मामला जांच के लिए अनुशासन समिति के पास भेज दिया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीबी महतो ने कहा कि बीटेक के छात्रों ने जो किया, यह सामान्य घटना नहीं है. सामान्यतया देखा जाता है कि एमटेक के छात्रों को बीटेक के छात्र काफी सम्मान देते हैं. जब मामले की शिकायत आयी, तो इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गयी. अनुशासन समिति ने शुरू में 24 छात्रों को चिह्नित किया था. जांच के बाद 14 छात्र दोषी पाये गये हैं. उन्हें ब्लैक डॉट मार्क करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज का माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी छात्रों को सख्त हिदायत दी गयी है कि कैंपस का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, तो कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं, रजिस्ट्रार प्रो रजनीश ने बताया कि इस मामले में दो छात्र और चिह्नित किये गये हैं. इनमें से एक छात्र पूरी घटना का मास्टरमाइंड था. उसे कालेज से निष्कासित करने का प्रस्ताव अनुशासन समिति ने दिया है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल, कुकर्म में एक रिश्तेदार भी शामिल, पांच नामजद
रैगिंग की एक और शिकायत मिली, आज भेजी जायेगी जांच रिपोर्ट

एमआइटी में रैगिंग की एक और शिकायत सामने आयी है. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है. छात्र ने सीधे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के एंटी रैगिंग सेल शिकायत भेजी है. सेल ने गुरुवार को कॉलेज प्रशासन को यह जानकारी दी. सेल की ओर से दी गयी जानकारी के आधार पर जब अनुशासन समिति ने मामले की जांच शुरू की, तो प्रथम दृष्टया मामला इसके विपरीत मिला है. रजिस्ट्रार प्रो रजनीश ने बताया कि जिस छात्र ने एंटी रैगिंग सेल को फोन कर शिकायत की है, जांच के क्रम में उसे ही आरोपित बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मामले की जांच पूरी कर सेल को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें