14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में मामूली कहासूनी के बाद पुलिस ने युवक की बर्बरता से पिटाई की, टूटा हाथ

जनता की सेवा के तैनात पुलिस ने मुजफ्फरपुर में मामूली कहासूनी के बाद एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में युवक का एक हाथ टूट गया है. पीड़ित ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों से मामले की शिकायत की है.

मुजफ्फरपुर में पुलिस की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है. दरअसल, मामला सदर थाना क्षेत्र का है यहां पुलिस ने मामूली विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक व पुलिस के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई. इसके बाद पुलिस ने युवक को गालियां दी. विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई कर दी.

थाने के कमरे में बंद कर की पिटाई

बता दें कि पीड़ित युवक पटना जिले का निवासी है. जो शहर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालू नगर में रहकर काम करता है. पीड़ित ने आरोप लगया कि पुलिस उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई और कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस घटना में युवक का एक हाथ टूट गया और कई जगहों पर गंभीर चोटें भी आई है.

कागजातों पर जबरन साइन कराया

पीड़ित युवक के मुताबिक कार्रवाई का विरोध करने पर उसे पुलिस कर्मियों ने आर्म्स एक्ट में फंसाकर जेल में बंद करने की धमकी दी. घंटों बाद उसके साथी सहकर्मी के पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ा. हालांकि इससे पूर्व एक कागजात पर जबरन साइन करवाया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट नहीं की है.

एसएसपी को दिया आवदेन

घटना के बाद पीड़ित युवक ने मामले को लेकर एसएसपी जयंतकांत और सिटी डीएसपी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन मिलने के बाद एसएसपी ने युवक को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. युवक ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिली तो वो जरूरी कार्रवाई के लिए शासन स्तर तक इस मामले को उठाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें