10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur Vidhan Sabha Chunav 2020 : 55.25 फीसदी युवाओं के हाथ में होगी जीत हार की कमान

Bihar Election 2020, Muzaffarpur Vidhan Sabha Chunav 2020, Youth : मुजफ्फरपुर : विस सभा चुनाव में इस बार जिले में युवा वोटरों की बड़ी भागीदारी होगी. 18 की उम्र पार कर चुके नये वोटर की संख्या अच्छी खासी है.18 से 39 आयु वर्ग के वोटरों का पलड़ा जिस तरफ जायेगा वह उम्मीदवार विरोधी पर भारी पड़ेंगे.हालांकि इसमें जातीय समीकरण भी बड़ा फैक्टर माना जायेगा.

Bihar Election 2020, Muzaffarpur Vidhan Sabha Chunav 2020, Youth : मुजफ्फरपुर : विस सभा चुनाव में इस बार जिले में युवा वोटरों की बड़ी भागीदारी होगी. 18 की उम्र पार कर चुके नये वोटर की संख्या अच्छी खासी है.18 से 39 आयु वर्ग के वोटरों का पलड़ा जिस तरफ जायेगा वह उम्मीदवार विरोधी पर भारी पड़ेंगे.हालांकि इसमें जातीय समीकरण भी बड़ा फैक्टर माना जायेगा.

एक बात और गौर करने वाली यह है कि ऐसे युवा वोटर की तादाद बढ़ी है जो रोजी – राेजगार के तलाश है. पिछले सरकारों से इनका वास्ता नहीं रहा है. स्मार्ट फोन से लैस युवा विकास के मंजिल तक पहुंचने का सपना संजोये हुए है. इनका मिजाज बदलने पर चुनाव परिणाम में उलट- फेर हो सकता है. 18 से 39 साल आयु के युवा वोटरों की संख्या 17,97,193 है. जो किसी भी प्रत्याशी के लिए मायना रखता है.

निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल वोटरों की संख्या 31,91,640 है, इसमें पुरुष 1703789 व महिला वोटर की संख्या 14,87,780 है. कुल वोटरों में से 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या करीब 18 लाख है. यानि कुल वोटरों में 55 प्रतिशत से अधिक युवा वोटर है.

गौर करने वाली बात यह है कि 11 विधानसभा में तीन सौ से अधिक वोटर ऐसे है जो सौ साल की उम्र पार कर चुके है. यह भी इस चुनाव में अपना वोट डालेंगे. बुजुर्ग वोटरों की बात करे तो 60 से 79 साल के वोटरों की संख्या 3,91,016 है. जिले में कुल 71 थर्ड जेंडर वोटर है. पुरुष व महिला वोटरों का अनुपात 1000 पुरुष पर 835 महिला वोटर है.

उम्र वोटर

– 100 प्लस 310

– 90 से 99 6627

– 80 से 89 37074

– 70 से 79 135461

– 60 से 69 255555

– 50 से 59 385753

– 40 से 49 595072

– 30 से 39 1057201

– 20 से 29 706649

– 18 से 19 33343

युवाओं ने कहा कि रोजगार व शहर के विकास में अपना योगदान देने वाले नेता को दिलायेंग जीत
Also Read: Bihar Chunav 2020 को लेकर सेंट्रल जेल में दो सौ जवानों ने चार घंटे तक ली तलाशी, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद

मुजफ्फरपुर : चुनाव नजदीक है. इस वर्ष युवा पूरी तरह से चुनाव को लेकर तैयार है. उनका वोट किसी भी पार्टी का रूख मोर सकता है. बड़ी संख्या में युवा वोटर पहली बार वोट देंगे. युवाओं को कहना है हर बार चुनाव जीतने के बाद नेता जनता की समस्या को भूल जाते है.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : मोतीहारी, रक्सौल समेत 12 विस के तीन लाख नये युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य

लेकिन, इस वर्ष हमारी पहली प्राथमिकता होगी जो शहर का विकास करे. ना कि बस अगले साल के चुनाव के समय शिलानयास करे. इधर राजनितिक दल युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रोजगार देने की बात कर रहे है. फोन व सोशल मीडिया बड़ा माध्यम बन रहा है. राजनीतिक दल वाट्सएप ग्रूप बना कर अपने कार्यों के बारे में बता रहे है. हालांकि युवाओं ने ठन ली है. सरकार इस वर्ष जरूर बदलेगा. हमे रोजगार चाहिये. लॉकडाउन ने इस वर्ष सरकार की पोल खोल दी है.

Also Read: Bihar Election 2020 : दीपंकर ने कहा, NDA नेता बौखलाये हुए हैं, भाजपा लोजपा के कंधे पर रखकर चला रही बंदूक
युवाओं से बातचीत
Also Read: Bihar Election 2020 : दीपंकर ने कहा, NDA नेता बौखलाये हुए हैं, भाजपा लोजपा के कंधे पर रखकर चला रही बंदूक

इस बार की राजनीति में युवा समाज को बस कुछ ही चीज़ों की जरूरत है. रोजगार, बिहार में उद्योग,शिक्षा में विकास. यह पूरा हो जाये तो बिहार नंबर हर क्षेत्र में नंबर एक पर होगी. और कोई पार्टी तो युवाओं के पास नहीं आ रही है. पुष्पम प्रिया चौधरी सोशल साइट के माध्यम से अपना काम और अपनी इडियोलॉजी को बता रही है.

विपुल साही

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 को लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण समेत सात जिला की सीमाएं होंगी सील

इस वर्ष चुनाव में बदलाव होना बहुत जरूरी है. मोदी सरकार के नाम पर सब वोट लेकर जीत जाता है. इस बार युवा जाग चुके है. हमलोग सरकार बदलेंगे. फिलहाल शहर की दुर्दशा सबके सामने है.

लोकेश सिंह

Also Read: Bihar Election: मंत्री ने चेताया, NDA में भितरघात करने वालों पर करें कार्रवाई, बैठक में गठबंधन दल से सहयोग नहीं मिलने का खुलासा

सालों के बाद यह मौका आया है कि नेताओं को बदला जाये. किसी ने कुछ नहीं किया. जब चुनाव आ गया तो रोजगार देने की बात कर रहे है. इतने दिनों से कोई सामने नहीं आया. राजनितिक दल इस पर अपने पक्ष में रखने के लिए रोजगार दिलाने की बात कह रहे. लेकिन, हमें भरोसा नहीं है. हमें पढ़ा लिखा नेता चाहिए. हम इस बार सरकार बदलेंगे.

पंकज ठाकुर

चुनाव में इस बार कुछ अच्छा होने की उम्मीद है. हमलोग इस साल अपने पसंदीदा नेता को वोट देंगे. जो शहर का विकास कर सके. इस बार युवा नेता पढ़ा लिखा आये जो कि समाज में घूम कर काम करे. ऐसा नहीं की चुनाव के समय हमारे पास आये.

शुभम किरण

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें