20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर मौसम: 2.5 डिग्री चढ़ा पारा, उमस से बेचैन रहे लोग, इन इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली

बीते 24 घंटे में पारा में 2.5 डिग्री चढ़ने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. गुरुवार को सुबह से तेज धूप निकलने के साथ ही उमस शुरू हो गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.

मुजफ्फरपुर: जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में पारा में 2.5 डिग्री चढ़ने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. गुरुवार को सुबह से तेज धूप निकलने के साथ ही उमस शुरू हो गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की ओर से 24 जून तक बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में मुजफ्फरपुर इलाके में भी बारिश की उम्मीद की जा सकती है. साथ ही बारिश से जिले में राहत मिलने की भी उम्मीद है.

सोशल मीडिया पर काले मेघा को खोज रहे लोग

मुजफ्फरपुर जिले में लंबे समय से लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालात यह है कि अब सोशल मीडिया पर भी बारिश चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर काले मेघा को खोज रहे हैं. पटना और किशनगंज रह रहे मित्रों से मॉनसून को मुजफ्फरपुर भेजने की मांग कर रहे हैं. सबसे रोचक यह है कि मौसम विभाग के किसी भी तरह के पूर्वानुमान पर लोग त्वरित टिप्पणी कर रहे हैं. बारिश और मानसून को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के पोस्ट साझा कर रहें हैं और बारिश के इंतजार में अपनी रचनात्मकता पेश कर रहें हैं.

Also Read: बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, छोटे धंधेबाजों को ऐसे शराब मुहैया करवाता था माफिया
चार घंटे नया टोला पीएसएस की बंद रहेगी बिजली

रेलवे स्टेशन के पीछे 33 केवीए हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग के लिए नयाटोला पीएसएस की बिजली सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण नयाटोला, कलमबाग चौक, गन्नीपुर, विवि क्षेत्र, चंद्रलोक चौक, दामुचक, मोतीझील, हरिसभा चौक, केदारनाथ रोड, जवाहरलाल रोड, तिलक मैदान, स्टेशन रोड आदि की बिजली बंद रहेगी.

स्मार्ट सिटी के काम को लेकर ब्रह्मपुरा फीडर से जुड़े आधा दर्जन ट्रांसफॉर्मर की बिजली सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक बंद रहेगी. इस कारण किला चौक, मेंहदी हसन चौक, बाटा गली, गफूर बस्ती सहित अन्य इलाकों की बिजली बाधित रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें