बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में मौसम का हाल हर रोज बदल रहा है. अभी तक तो कभी बारिश कभी धूप की स्थिति देखने मिली थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के साथ ही मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. इसी बीच मौसम विभाग का ये अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की भी संभावना बन रही है. जिले में इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलते के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सात से 11 मई तक आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना जतायी गयी है. पछुआ हवा चलने के कारण तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ेगा. अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस अवधि में सुबह की आर्द्रता 70 से 75 प्रतिशत और दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है.
Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में बिछ रहा सेक्सटॉर्शन का जाल, कई हुए शिकार, पुलिस की छापामारी में दो हिरासत में
कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम के रुख को देखते हुए किसानों को फसल संबंधी सुझाव दिया है. मौसम विभाग की और से जारी पूर्वानुमान की मानें तो किसानों को रबी मक्का की कटनी और सुखाने का काम पूरा कर लेने का सुझाव दिया गया है. साथ ही कटनी के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ देने का भी सुझाव दिया है, ताकि सूर्य की तेज धूप से मिट्टी में छिपे कीड़ों के अंडे, प्यूपा व घास के बीज नष्ट हो जाये. खरीफ धान की खेती के लिए तैयारी करने को भी कहा गया है.