26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमामि गंगे: मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के रास्ते पर 30 ने कर रखा है कब्जा, सात दिनों में खाली करने का अल्टीमेटम

बूढ़ी गंडक नदी मार्ग को कई परिवार के 30 अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. नदी के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के कारण नदी के बहाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इससे नदी का बहाव अवरूद्ध हो रहा है. इसे लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 30 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया है.

मुजफ्फरपुर: शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के मार्ग को अतिक्रमित कर लिया गया है. पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी मार्ग को कई परिवार के 30 अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. नदी के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के कारण नदी के बहाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इससे नदी का बहाव अवरूद्ध हो रहा है. इसे लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 30 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया है. सभी को एक सप्ताह में अतिक्रमण छोड़ने का नोटिस भेजा है. अगर तय समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सिकंदरपुर ओपी में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई यानी प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है.

अतिक्रमण खाली करवाने को लेकर डीएम से अनुरोध

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग के सूची के अनुसार एक ही परिवार के कई लोग हैं, जो अलग-अलग झोपड़ीनुमा घर बनाकर बूढ़ी गंडक नदी के रास्ते को अवरूद्ध कर दिया है. इससे नदी का आकार घट रहा है. साथ ही साथ बूढ़ी गंडक के प्रवाह में भी अवरोध उत्पन्न हो रहा है. वहीं बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग ने डीएम को भी बूढ़ी गंडक नदी के मार्ग में अतिक्रमण के मामले से अवगत कराया है. और डीएम से अनुरोध किया है कि अतिक्रमण खाली करवाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करें. ताकि बूढ़ी गंडक नदी का कायाकल्प हो सके और पानी का बहाव गति से हो.

Also Read: बीआरएबीयू: स्नातक परीक्षा के कारण नहीं बाधित होगी पढ़ाई, जरूरत पड़ने पर चलेगी ऑनलाइन क्लास
बूढ़ी गंडक नदी पर चल रहा नमामि गंगे प्रोजेक्ट

जानकारी हो कि, मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर सिकंदरपुर स्थित आश्रम घाट और सीढ़ी घाट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सौंदर्यीकरण कार्य भी हो रहा है. सौंदर्यीकरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से दोनों घाटों की रूपरेखा में बदलाव आना शुरू हो गया है. हाइ मास्ट लाइट और रंगरोगण भी किया जा रहा है. इससे घाट की सुंदरता बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें