मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने एएलटीएफ के साथ मिल कर मुक्ति धाम में देसी शराब के अड्डे को नष्ट किया है. एक झोपड़ी से भारी मात्रा शराब बरामद की है. साथ ही एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर पांच तस्कर फरार हो गये. मामले को लेकर गिरफ्तार नीतू देवी के साथ उपेन्द्र सहनी, छंटू सहनी, सुरेश सहनी, अजय सहनी व मनाेज सहनी पर सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
उपेन्द्र सहनी के घर से एक गैस चूल्हा, सिलेंडर, पानी के जार वाली बाेतल में 12 लीटर देसी शराब बरामद की है. वहीं, छंटू सहनी के घर से पुलिस ने एक सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, तसला में ढाई लीटर देसी शराब बरामद की है. सुरेश सहनी के घर से पानी के जार में 20 लीटर शराब बरामद की है.
अजय सहनी के घर से एक सिलेंडर, गैस चूल्हा, तसला, एक जार में 15 लीटर देसी शराब बरामद की है. मनोज कुमार के घर से पुलिस ने दाे तसला में से एक में सात और दूसरे में तीन लीटर शराब बरामद की है. इसके अलावा बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक झोपड़ी से 200 लीटर शराब बरामद की है.
Also Read: सहरसा में दलाल के हाथों बेच दी गयी 10 वर्षीय मासूम, पिता ने पुलिस से बरामदगी के लिए लगायी गुहार
सभी देसी शराब नशीला खाद्य पदार्थ मिश्रित कर बनाता व पिलाता है. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.