22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में मिले अहम सुराग, पटना में महिला मुखिया के घर पर रेड

Ashutosh Shahi Murder: मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके अंगरक्षकों की हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पटना में एक महिला मुखिया के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस का विरोध हुआ और गोलीबारी की घटना भी घटी.

Ashutosh Shahi Murder: मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो निजी गार्ड निजामुद्दीन व राहुल की हत्या की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. शनिवार की देर शाम तक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. उनसे पुलिस की विशेष टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक जगहों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला. सीसीटीवी में बाइक सवार अपराधी जाते दिखे हैं.

शूटर के पटना में होने का सुराग मिला, महिला मुखिया के घर पर छापेमारी

एसआइटी की अलग -अलग टीम इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए लगातार छापेमारी की रही है. पुलिस को शूटर के पटना में होने का सुराग मिला है. इसी आधार पर एसआइटी ने पटना के जानीपुर इलाके में महिला मुखिया के घर पर छापेमारी की है. इसके अलावा पड़ोसी जिले में भी छापेमारी जारी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया है कि अब तक की जांच में इस हत्याकांड में जमीन की खरीद-बिक्री और पुरानी रंजिश की बात सामने आयी है.

कुछ संदिग्धों की पहचान की गयी..

एसएसपी ने बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना, मुजफ्फरपुर व निकटवर्ती क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. वहीं, गोलीबारी में जख्मी अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है, गार्ड ओंकार नाथ सिंह का इलाज पटना में चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक है.

Also Read: बिहार: आशुतोष शाही को मारी गयी थी एक दर्जन से अधिक गोली, ड्राइवर ने बताया हत्या से ठीक पहले की बातचीत…
प्रोफेशनल शूटर ने घटना को दिया अंजाम

आशुतोष शाही व उनके गार्ड की हत्या के लिए प्रोफेशनल शूटर को बुलाया गया था. शूटरों ने अत्याधुनिक छोटे हथियार से प्रॉपर्टी डीलर, उनके तीन निजी गार्ड व अधिवक्ता पर गोलियां बरसायी थी. शनिवार को नगर थाने पर घटनास्थल से जब्त खोखा, पिलेट व जिंदा कारतूस की पुलिस पदाधिकारी जांच की. पुलिस कर्मियों का कहना था कि अत्याधुनिक पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. इसका कारतूस भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का है.

एफएसएल ने जुटाये साक्ष्य

एफएसएल की टीम शनिवार की सुबह अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर के आवास पर पहुंची. जिस कमरे में आशुतोष शाही को गोली मारी गयी थी, वहां बेड पर से खून का सैंपल लिया. करीब दो घंटे तक एफएसएल के वैज्ञानिक घटनास्थल पर छानबीन करते रहे. इस दौरान सड़क व कैंपस में जहां तीनों गार्ड गोली लगने के बाद गिरे थे, वहां से भी खून का सैंपल लिया.

एक और गार्ड ने तोड़ा दम

गोलीबारी की घटना में आशुतोष शाही के एक गार्ड निजामुद्दीन की मां जानकी हॉस्पिटल में मौत हुई थी. शनिवार तड़के तीन बजे दूसरे गार्ड राहुल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वह उत्तर प्रदेश के एटा जिला के जघरा थाना के नगला गांव का रहने वाला था.

पटना में मुखिया के घर पर छापेमारी के दौरान चली गोली

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में पटना के जानीपुर थाना के भेलुरा रामपर गांव में पुलिस ने रामपुर फरीदपुर की मुखिया चंचला देवी के बड़े बेटे कुख्यात उज्ज्वल शर्माकी तलाश में छापेमारी की. छापेमारी से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. मुखिया के घर छापेमारी होता देख गांव वाले जमा होकर हंगामा करने लगे. हालात बिगड़ने पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी. हालांकि, अधिकारिक तौर पर पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि गांव वालों की तरफ से ही गोली चलायी गयी है. इस मामले में मुखिया ने जानीपुर थाना में पुलिस के खिलाफ आवेदन दिया है. मुखिया का कहना है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर में सघन जांच करने के साथ ही सारा समान बिखेर दिया.

मुखिया के कुख्यात बेटे की खोज में पुलिस

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात हुई चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो निजी गार्ड निजामुद्दीन व राहुल की हत्या के मामले में जानीपुर थाना के भेलुरा रामपर गांव में पुलिस ने रामपुर फरीदपुर की मुखिया चंचला देवी के बड़े बेटे कुख्यात उज्ज्वल शर्मा की तलाश में छापेमारी की. भारी संख्या में पुलिसबल मुखिया आवास पर पहुंच गयी थी. लोगों ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं मुखिया का आरोप है कि पुलिस ने दो चक्र गोली चलायी. हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने से इनकार किया है. इस मामले में मुखिया ने जानीपुर थाना में पुलिस के खिलाफ आवेदन दिया है. मुखिया का कहना है की छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर में जांच करने के साथ ही सारा समान इधर-उधर बिखेर दिया और जाते-जाते डीवीआर व अन्य सामन साथ लेकर चली गयी. पुलिस शूटर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड मामले को लेकर सूबे की सियासत भी गरमायी हुई है. वहीं मृतकों के घर में मातम पसरा है. दो गार्ड की भी मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें