11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी मामले की जांच करने गयी महिला दारोगा सहित पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, माहौल तनावपूर्ण

बिजली चोरी मामले में दर्ज प्राथमिकी की जांच करने पहुंची पुलिस टीम के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे. माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान महिला दारोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया.

मुजफ्फरपुर. सुस्ता गांव में बिजली चोरी मामले में दर्ज प्राथमिकी की जांच करने पहुंची सदर थाने की दारोगा पूर्णिमा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपित व उनके परिजनों ने बंधक बना लिया. एक कमरा में बंद कर महिला दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया. दर्जनों महिला पुरूष ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे. माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. महिला दारोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों की जान सांसत में पड़ गयी. दारोगा पूर्णिमा कुमारी ने मोबाइल पर इसकी सूचना थानेदार को दी. सूचना मिलने के करीब 20 मिनट के बाद थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने.

इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखा कर हंगामा कर रहे लोगों को वहां से भगा दिया. किसी तरह दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक से मुक्त कराया गया. थानेदार खुद अपनी देख रेख में सभी पुलिसकर्मियों को लेकर थाने पर पहुंचे. चार पुलिसकर्मियों के साथ गयी थी दारोगा : दारोगा पूर्णिमा कुमारी के साथ तीन पुलिसकर्मी और एक चालक थे. सभी आरोपित के घर पहुंच कर छानबीन कर रहे थे. इस दौरान अचानक आरोपितों ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर कर बंधक बना लिया.

पिछले साल दर्ज हुई थी प्राथमिकी

बताया जाता है कि पिछले साल छह फरवरी को सदर थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें विभाग के जेई ऋषभ नारायण ने सुस्ता निवासी भोला पासवान को आरोपित किया था. इसमें 15 हजार रुपये की क्षति होने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद से आरोपित रुपये जमा नहीं कर रहे थे. केस की आइओ दारोगा पूर्णिमा कुमारी इसकी जांच करने वहां पर गयी थी. इस दौरान यह घटना हो गयी.

Also Read: Bihar News: आरटीआई कार्यकर्ता का बेटा शरीर में आग लगा तीन मंजिला भवन से कूदा, न्याय नहीं मिलने से था आहत
नगर डीएसपी को दी जानकारी

घटना को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. दारोगा पूर्णिमा कुमारी ने नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के कार्यालय में पहुंच कर उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती को सुनाया है. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. सदर थानेदार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें