21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pacs Election: मुजफ्फरपुर जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी हुई तेज, मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, जानें पूरा कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर जिले की 40 पैक्स (pacs election) में अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए चुनाव होना है. सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन(pacs election voter list 2020) सरकारी संस्थाओं में कर दिया गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से निर्देश जारी किया गया था. इसमें चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय किया गया है.

मुजफ्फरपुर जिले की 40 पैक्स (pacs election) में अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए चुनाव होना है. सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन(pacs election voter list 2020) सरकारी संस्थाओं में कर दिया गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से निर्देश जारी किया गया था. इसमें चुनाव को लेकर कार्यक्रम तय किया गया है.

जानें जरूरी तारिखें

इसमें 21 से 31 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. चार दिसंबर को दावा, आपत्तियों का निष्पादन करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. हालांकि अभी अभी चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं हुई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार शर्मा ने बताया कि 40 पैक्स में चुनाव होगा. इसके लिए मतदाता सूची (pacs chunav voter list) का प्रकाशन कर दिया गया है.

इन पैक्सों में होना है चुनाव

बोचहां – पटियासा, गरहां, बलथी

कांटी – दामोदरपुर, लश्करीपुर, कोल्हुआ पैगंबरपुर, शेरूकाही, मुस्तफापुर

कुढ़नी – बंगरा बंशीधर, महंत मनियारी, सकरी सरैया

मीनापुर – धर्मपुर

मोतीपुर- बरूराज पूर्वी, महिमा गोपीनाथपुर, कल्याणपुर हरौना, फतेहा, हरदी, पट्टी अवसारी, मंगुराहा ताजपुर, पगहिया

Also Read: विकास की मुख्य धारा से जोड़े जाऐंगे मुजफ्फरपुर के गांव, बनेंगी सात नयी नगर पंचायतें, तीन होंगे अपग्रेड
इन पैक्सों में भी होना है चुनाव

मुरौल – हरसिंगपुर लौतन, इटहा रसूल नगर

मुशहरी – भगवानपुर

पारू – उस्ती, मोहब्बतपुर

सकरा-जगदीशपुर बघनगरी, रामपुर किशुनी उर्फ रेपुरा, विष्णुपुर बघनगरी, मथुरापुर, सकरा वाजिद, मझौलिया, कटेसर

सरैया – गोरीगामाडीह

औराई -ताराजीवर परमजीवर, महेशवारा, जीवाजोर बेनीपुर जनाढ़, सहिला बल्ली, सरहचिया

गायघाट – बाघाखाल, रामनगर

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें