16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शादी से लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम…

मृतकों में कलवारी निवासी स्व भविछन महतो उर्फ भीम मिस्त्री के पुत्र कमलेश महतो, कमलेश की पत्नी रिंकू देवी, कमलेश के दोनों पुत्र 15 वर्षीय अंकित कुमार और 13 वर्षीय अमन कुमार सहित कार चालक शामिल है.

शादी से अपने घर लौट रहे एक पूरे परिवार की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचना मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत रामनाथ धमौली पंचायत के कलवारी निवासी कमलेश महतो की पत्नी की दो बेटों के रुप में की गई है. इस हादसे में कार चालक की भी मौत हो गई है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे कलवारी निवासी मुकेश ठाकुर ने बताया कि मृतकों में कलवारी निवासी स्व भविछन महतो उर्फ भीम मिस्त्री के पुत्र कमलेश महतो, कमलेश की पत्नी रिंकू देवी, कमलेश के दोनों पुत्र 15 वर्षीय अंकित कुमार और 13 वर्षीय अमन कुमार सहित कार चालक शामिल है. मुकेश ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से शव को लेकर थाना की लिखित प्रक्रिया पूरी करने के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को गांव लेकर जाया जाएगा. मुकेश के साथ मृतक का भाई राकेश महतो और भतीजा हिमांशु कुमार के साथ कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

“हमर बेटा के पूरा खनदान साफ हो गेल”

गांव में सूचना मिलते ही खखिया देवी बदहवास स्थिति में दरवाजे पर इधर से उधर भागती रही. चौकी पर बैठ “हमर बेटा के पूरा खनदान साफ हो गेल” कह कर चिल्लाने लगती. मृतक कमलेश की भाभी ने बताया कि कमलेश अपने ससुराल समस्तीपुर के रहमतपुर में साला मनोज महतो के लड़का की शादी में गया था. कमलेश 2 मई को पूजा और 3 मई को शादी में शामिल होने के बाद शनिवार को वापस आ रहा था. इसी बीच यह घटना घटित हुई. सूचना किसी ने फोन के माध्यम से चार बजे के आसपास दी. सूचना मिलते परिजन और गांव के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गया. रवींद्र महतो ने बताया कि कमलेश राजमिस्त्री और उसका ठेकेदारी कर दोनों बच्चों को पढ़ाते हुए अपने परिवार का ठीक ढंग से भरण पोषण करता था. रवींद्र ने बताया कि स्व. भविछन महतो उर्फ भीम मिस्त्री के पुत्र कमलेश महतो का दोनों पुत्र 15 वर्षीय अंकित नौंवी और 13 वर्षीय अमन आठवीं क्लास में पढ़ता था.

Also Read: बिहार: मोतिहारी में ठेकेदार को गोलियों से भून डाला, घटनास्थल पर बिखरे मिले दो दर्जन खोखे
पूर्व मंत्री ने जताया शोक

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि इस घटना से काफी मर्म आहत हूं. उन्होंने मृतकों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की .शोक संदेश में कहा है कि यह घटना काफी हृदय विदारक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें