17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में युवती को रस्सी से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार

साहेबगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में युवती को रस्सी से बांध कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. युवती को बांध कर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

साहेबगंज में एक युवती को बांध कर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला करीब सप्ताह पहले का है, लेकिन घटना की प्राथमिकी युवती के परिजनों ने दो दिन पहले करायी. उसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों में हुस्सेपुररती पंचायत के जोड़ाकान्ही निवासी विजय सहनी व कमलेश सहनी शामिल हैं.

मोबाइल चोरी के आरोप में युवती को रस्सी से बांध कर पीटा

ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल चोरी के आरोप में आरोपितों ने रस्सी से बांध कर युवती को पीटा है. शनिवार को युवती के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के अनुसार दोनों आरोपित युवती को उसके घर से उठाकर अपने घर ले गये. वहां पर हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह पिटाई की. उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इस मामले को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है.

दो साल की बेटी के साथ महिला का अपहरण

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज से दो वर्षीया बेटी के साथ महिला का अपहरण कर लिया गया. मामले में पति मो. बबलू ने नगर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए अपहरण का आरोप लगाया है. थाने को दिये आवेदन में कहा कि 26 मई को वह ऑटो चलाने के लिए निकला. उसके नहीं रहने पर बोचहां रसूलपुर का रहने वाला मो साबिर वहां आया.

Also Read: मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती बच्चे की मौत पर जमकर बवाल, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

पत्नी को झांसा दिया कि मायके में पिता की तबीयत खराब है. इसकी जानकारी मिलने पर जब वह ससुराल पहुंचा तो वहां पर महिला व बच्ची नहीं मिली. इसके बाद उसे पता चला कि आरोपित ने उसकी पत्नी व बेटी का अपहरण कर लिया है. पुलिस महिला व बच्ची की बरामदगी की कवायद में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें