14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी एसपी ने 2 दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला

एसपी ने बताया कि निलंबन के बाद तीनों के विरुद्ध विभागीय जांच से संबंधित विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. दोषी पाये जाने पर मद्य निषेध एवं उत्पाद तथा सेवा अधिनियम के प्रावधानों के तहत सभी पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी में शामिल होने के आरोप में सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार को दो सब इंस्पेक्टर व एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वालों में एसआइ रामप्रवेश उरांव व जितेंद्र कुमार सुमन एवं गिरफ्तार डीआइयू का सिपाही अनिमेष पटेल शामिल है. वहीं दोनों एसआइ फरार हैं और उनकी गिरफ़्तारी के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने दोनों एसआइ और गिरफ्तार सिपाही के निलंबित होने के बात की पुष्टि की है.

आठ मई को शराब तस्करी मामले में हुई थी गिरफ़्तारी 

कांटी थाना क्षेत्र में आठ मई को शराब तस्करी मामले में विदेशी शराब के साथ चार व्यक्तियों के साथ सीतामढ़ी जिला बल में पदस्थापित सिपाही अनिमेष पटेल को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में दोनों एसआइ की संलिप्तता भी प्रकाश में आयी है. जिसके बाद से दोनों फरार हैं. दोनों का मोबाइल भी बंद है. दोनों की तलाश में पुलिस उनके परिजनों से भी उनके छिपने के ठिकाने की जानकारी ले रही है.

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई 

एसपी ने बताया कि निलंबन के बाद तीनों के विरुद्ध विभागीय जांच से संबंधित विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. दोषी पाये जाने पर मद्य निषेध एवं उत्पाद तथा सेवा अधिनियम के प्रावधानों के तहत सभी पर उचित कार्रवाई की जायेगी. पुअनि रामप्रवेश उरांव नगर थाना व जितेंद्र सुमन महिला थाना में पोस्टेड हैं.

Also Read: जदयू विधायक बीमा भारती का पशु प्रेम, हिंदू रीति रिवाज से पालतू कुत्ते की निकाली शव यात्रा, देखें तस्वीरें
आठ लोगों पर शराब तस्करी का मामला दर्ज 

दरअसल, कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर में बस से बरामद की गयी 173 कार्टन शराब की तस्करी के मामले में सीतामढ़ी डीआईयू के सिपाही अनिमेष कुमार पटेल के अलावा दो पुलिस कर्मियों का नाम सामने आया था. जिसके बाद दोनों दरोगा समेत आठ लोगों पर शराब तस्करी का मामला कांटी थाने में दर्ज किया गया. जिसके बाद सिपाही अनिमेष, धंधेबाज सकिंदर, रामप्रवेश, प्रशांत और अजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें