28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: सावन के आठों सोमवार को होगा बाबा का महाशृंगार, रविवार व सोमवार को नहीं होगा रूद्राभिषेक

सावन के आठों सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में बाबा का महाशृंगार किया जायेगा. हर सोमवार की शाम फल, पान का पत्ता, फूल, बेलपत्र सहित अन्य सामग्रियों से अलग-अलग शृंगार किया जायेगा. सावन के प्रत्येक रविवार और सोमवार को भक्तों और कांवरियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में बाबा का रूद्राभिषेक कराने पर रोक रहेगी.

मुजफ्फरपुर: सावन के आठों सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में बाबा का महाशृंगार किया जायेगा. हर सोमवार की शाम फल, पान का पत्ता, फूल, बेलपत्र सहित अन्य सामग्रियों से अलग-अलग शृंगार किया जायेगा. सावन के प्रत्येक रविवार और सोमवार को भक्तों और कांवरियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में बाबा का रूद्राभिषेक कराने पर रोक रहेगी. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि मंदिर में सावन की तैयारी कर ली गयी है. यहां सीसीटीवी, इलेक्ट्रिक, मंदिर परिसर के कुएं से कांवरियों के लिए जल की व्यवस्था सहित साज-सज्जा की तैयारी पूरी हो चुकी है. बाबा के दर्शन के लिए मंदिर के मुख्य द्वार के पास एक बड़ी एलइडी टीवी लगाया जा रहा है. इसके माध्यम से भक्त अरघा में जलाभिषेक करते समय बाबा का दर्शन कर पायेंगे.

नौ जुलाई को होगा श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन

श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन नौ जुलाई को किया जायेगा. गोला रोड स्थित डीएन हाई स्कूल में मेले के उद्घाटन के बाद से श्रावणी महोत्सव की शुरुआत होगी. इस मौके पर गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से शिवम सुंदरम और पर्यावरण की रक्षा पर केंद्रित स्मारिका का लोकार्पण किया जायेगा. इससे पहले न्यास समिति विभिन्न सेवा दलों के 1800 स्वयंसेवकों को आई कार्ड और टीशर्ट प्रदान करेगा. न्यास के सदस्य गोपाल फलक ने कहा कि न्यास समिति माखन साह चौक से लेकर गरीबनाथ मंदिर तक साउंड सिस्टम और मंदिर के बाहर सफाई की व्यवस्था करेगा.

Also Read: बिहार: आशा निकली लिंग परीक्षण और गर्भपात मामले की मास्टरमाइंड! पोलियो इंजेक्शन के बहाने कराया गर्भपात
इस साल सावन में कुल 8 सोमवार

भगवान शिव के लिए विशेष दिन माना जाने वाला सोमवार इस बार सावन में आठ है. इसमें पहली सोमवारी 10 जुलाई को, जबकि आखिरी सोमवारी 28 अगस्त को है. 30 अगस्त को श्रवण मास के शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि यानी की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ है, इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार इसी दिन मनाया जाएगा. साथ ही 2023 में सावन में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. ये सोमवार निम्नलिखित तिथियों पर पड़ेंगे:

  • पहला सोमवार10 जुलाई

  • दूसरा सोमवार 17 जुलाई

  • तीसरा सोमवार 24 जुलाई

  • चौथा सोमवार 31 जुलाई,

  • पांचवां सोमवार 7 अगस्त

  • छठा सोमवार 17 अगस्त

  • सातवां सोमवार 21 अगस्त

  • आठवां सोमवार 28 अगस्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें