20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में कल 25 केंद्रों पर होगी एसएससी परीक्षा, 10 दंडाधिकारी करेंगे पेट्रोलिंग, जानें जरुरी बातें

मुजफ्फरपुर में कल 25 केंद्रों पर एसएससी परीक्षा होगी. 23 और 24 दिसंबर को दो पाली में होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थी अपने साथ सिर्फ प्रवेश-पत्र, फोटो पहचान पत्र और निर्धारित तीन पुस्तकें ले जा सकते हैं.

मुजफ्फरपुर. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को जिले के 25 केंद्रों पर होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंत कांत ने बुधवार को समीक्षा बैठक की और परीक्षा में तैनात किये गये मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. 23 और 24 दिसंबर को दो पाली में होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थी अपने साथ सिर्फ प्रवेश-पत्र, फोटो पहचान पत्र और निर्धारित तीन पुस्तकें ले जा सकते हैं.

जानें जरुरी बातें

सामान्य अध्ययन खंड-2, गणित खंड-3 व सामान्य विज्ञान खंड- 1 ले जाने की छूट रहेगी. पुस्तकों में एनसीइआरटी, बीएसइबी, आइसीएसइ व अन्य बोर्ड के टेक्सट बुक ही मान्य होगा. किसी विषय से संबंधित गाइड, पुस्तक की फोटोकॉपी, हस्तलिखित कागज, नोट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकते हैं. अभ्यर्थी की पुस्तक में रोल नंबर और नाम के अतिरिक्त कुछ भी अलग से लिखा पाया गया या टेक्सट बुक के अतिरिक्त अन्य सामग्रियां ले जाते हैं, तो संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित

अभ्यर्थी के पास पेन, पेंसिल, व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट पेपर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यानी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, पहनने योग्य डिवाइस, स्मार्ट फोन, घड़ी, इयर फोन या कॉर्डलेस डिवाइस नहीं रखना है. परीक्षा कक्ष में गुटखा, किसी भी प्रकार की धूम्रपान वस्तु, पान मसाला, तंबाकू आदि के उपयोग की सख्त मनाही है. प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 09.50 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए दोपहर 01.50 बजे के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

Also Read: अभ्यास के अभाव में गणित में पिछड़ रहे बिहार के बच्चे, 2017 की तुलना में 2021 की रिपोर्ट ठीक नहीं

जिला नियंत्रण कक्ष

जिला नियंत्रण कक्ष पीआइआर में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या- 0621-2212377 व 2216275 है.

10 दंडाधिकारी करेंगे पेट्रोलिंग

जिले में 10 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. वहीं 300 अभ्यर्थी पर एक केंद्र प्रेक्षक आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें