बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बगहा के नौरंगिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. इधर, मृतका के भाई ने नौरंगिया थाना में आवेदन देकर मृतका के पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. सूचना के अनुसार नौरंगिया वार्ड नंबर 15 निवासी रामकिशुन चौहान की पत्नी अनीता देवी (23 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना उसके मायके सोनगढवा पहुंची तो कोहराम मच गया.
मृतका का भाई व सोनगढवा निवासी बृजकुमार चौहान ने अपनी बहन के पति रामकिशन चौहान पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नौरंगिया थाना में एक आवेदन दिया है. इस की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा. विवाहिता के भाई ने एक आवेदन दिया है. जिसकी जांच की जा रही है.
डुमरांव अनुमंडल के कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र स्थित हरखाही मठिया के रहने वाले एक युवक का शव गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास पाया गया. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी. मनहूस खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया. मृतक 28 वर्षीय मुन्ना गिरी बताया जाता है. वह ट्रेन के पैंट्री कार में काम कर रहा था. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली परिजन गाजियाबाद के लिए रवाना हो गये.
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक का शव मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी. उसका दो पुत्र है. पति के मौत की खबर पाकर पत्नी मुन्नी देवी और पिता राधेश्याम गिरी रोने-बिलखने लगे. आसपास के लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया. मृतक की मौत कैसे हुई इसकी तफ्तीश करने में गाजियाबाद जीआरपी पुलिस की टीम जुटी है.