12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोरी कर बेचने के विवाद में चौकीदार पर हमला, झोपड़ी भी फूंकी, तीने थानों की पुलिस कर रही कैंप

मोमिनपुर के फेंकू मांझी का पांच वर्षीय पुत्र रंजीत मांझी कई दिनों से गायब है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही तलेवर राय के पुत्र उदय राय ने उसके बेटे को चोरी कर बेच दिया है.

ग्मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में एक बच्चे को चोरी कर बेचने के आरोप में रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. आक्रोशित लोगों ने चौकीदार के घर पर हमला बोल दिया. उसकी झोपड़ी फूंक दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. बढ़ते तनाव को देखते हुए पीयर थाना और क्यूआरटी भी पहुंची. पुलिस ने जख्मी दिनेश राय (40 वर्ष),बसंत राय (44 वर्ष), मुकेश राय (26 वर्ष), मिथिलेश राय व बेचू राय काे पीएचसी में भर्ती कराया. विशेश्वर मांझी को हिरासत में ले लिया. घटना को लेकर गांव में तनाव है. मौके पर मुशहरी, पीयर, सकरा थाने की पुलिस और क्यूआरटी कैंप कर रही है.

कई दिनों से गायब है पांच साल का रंजीत

ग्रामीणों ने बताया कि मोमिनपुर के फेंकू मांझी का पांच वर्षीय पुत्र रंजीत मांझी कई दिनों से गायब है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही तलेवर राय के पुत्र उदय राय ने उसके बेटे को चोरी कर बेच दिया है. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार लालबाबू राय को दी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की.

परिजनों ने चौकीदार पर लगाया पक्षपात का आरोप

इस मामले में एक सप्ताह पूर्व मणिका विशुनपुर चांद में सरपंच शंभू पाठक की अध्यक्षता में पंचायत भी हुई थी, जिसमें उदय राय पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ था. पंचायत के बाद परिजनों ने चौकीदार लालबाबू राय पर पक्षपात का आरोप लगाया. इसी घटना को लेकर रविवार को पुनः पंचायत होने वाली थी. दोनों पक्ष के लोग जुटे, लेकिन सरपंच के नहीं रहने के कारण पंचायती टल गयी.

Also Read: कोरोना की रफ्तार में गिरावट, राज्य में मिले 1238 नये संक्रमित, देश भर में 22वां स्थान पर पहुंचा बिहार
पुलिस ने समय से नहीं की कार्रवाई

महादलित समाज के घायल लोगों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिस समय रहते फेंकू मांझी के बच्चा चोरी कर बेचे जाने के मामले पर कार्रवाई करती, तो विवाद इतना नहीं बढ़ता. मामले में सरपंच शंभु पाठक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने कहा कि चौकीदार के घर पर हमला कर घर फूंकने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.

चौकीदार के खिलाफ फूटा आक्रोश

पंचायत टलने के बाद फेंकू मांझी व उनके समाज के लोगों का गुस्सा चौकीदार के खिलाफ फूट पड़ा. आक्रोशित लोग गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच, दोनों पक्ष से मामला हाथापाई तक पहुंच गया. रात को दोनों गुटों के लोग लाठी-डंडा लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें