26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में लगेगी सम्राट जरासंध की 20 फुट ऊंची प्रतिमा, बोले नीतीश कुमार- अगले छह माह में करें स्थापित

मुख्यमंत्री ने मगध सम्राट जरासंध की 5226वीं जयंती के अवसर पर राजगीर में आयोजित जरासंध महोत्सव-2023 में जरासंध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. राजगीर स्थित महाराज जरासंध की अति प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में सम्राट जरासंध की 20 फुट ऊंची प्रतिमा का तेजी से निर्माण कर इसे अगले छह महीने में स्थापित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही प्रतिमा स्थल के चारों तरफ अच्छे ढंग से अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करवाने और लोगों के बैठने की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है. इससे यहां का दृश्य काफी हरा-भरा, सुंदर एवं मनमोहक होगा.

जरासंध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को मगध सम्राट जरासंध की 5226वीं जयंती के अवसर पर राजगीर में आयोजित जरासंध महोत्सव-2023 में कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराज जरासंध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. राजगीर स्थित महाराज जरासंध की अति प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.

प्रतिमा स्थल चारों तरफ से पानी से घिरा रहेगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्राट जरासंध का प्रतिमा स्थल चारों तरफ से पानी से घिरा रहेगा. इसको ध्यान में रखते हुये प्रतिमा स्थल तक लोगों के सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए पथ का निर्माण कराएं. जरासंध महोत्सव में अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् की ओर से मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया.

Also Read: बिहार में एक और नदी के वजूद पर संकट, बांसी नदी में डूबकी लगाने आते थे उत्तर प्रदेश व नेपाल से लाखों श्रद्धालु

अभिनंदन पत्र को पढ़कर सुनाया

अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती ने मुख्यमंत्री को भेंट किये गये अभिनंदन पत्र को पढ़कर सुनाया. सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं अखिल भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्याम किशोर भारती ने मुख्यमंत्री को महाराज जरासंध की शौर्यता एवं वीरता का प्रतीक गदा भेंट किया.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक हरिनारायण सिंह, विधायक डॉ सुनील कुमार, विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार, विधायक राकेश कुमार रौशन, विधायक कौशल किशोर, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

परैया में मनायी गयी मगध सम्राट जरासंध की जयंती

इधर, परैया प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में गुरुवार को मगध सम्राट जरासंध की जयंती चंद्रवंशी समाज के द्वारा मनायी गयी. इस अवसर पर सभी ने सम्राट जरासंध के तैलचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उपस्थित अतिथियों ने समाज में एकता अखंडता बनाये रखने का आह्वान किया. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बिरजू सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि हिंदु समाज के बड़े ग्रंथ महाभारत में चंद्रवंशियों की वीर गाथा का वर्णन है. महाभारत में ही श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया. इसका आज पूरे विश्व में विशिष्ट महत्व है. एक लाख श्लोकों से संग्रहित महाभारत चंद्रवंशी समाज के साथ पूरे विश्व के लिए एक धरोहर है. कार्यक्रम में बिरजू सिंह चंद्रवंशी के अलावा वीरू चंद्रवंशी, अवधेश सिंह चंद्रवंशी, अमर सिंह चंद्रवंशी, नरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, शिवा चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, गोविंद चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें